Border Gavaskar Trophy 2023, Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन बाकी रहे गया है. इस ट्रॉफी को लेकर फैंस लंबे वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे. इस सीरीज़ को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन फैंस से ज़्यादा भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) इस ट्रॉफी के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. किंग कोहली ने एक ट्वीट के ज़रिए अपने इस उत्साह को ज़ाहिर किया. 


ट्वीट कर कही ये बात...


विराट कोहली ने इस सीरीज़ से पहले एक ट्वीट कर अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में वो रनिंग करत हुए दिखाई दे रहे हैं, दूसरी में वो नेट्स में अभ्यास करते हुए नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “कल से शुरू होने वाली बीजीटी (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) में जा रहा हूं. हमेशा एक उत्साहित सीरीज़ का हिस्सा बनाना.” कोहली के इस ट्वीट को खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस ट्वीट को अब तक 56 हज़ार से ज़्यादा लोग लाइकर चुके हैं और 4 हज़ार से ज़्यादा लोग इस कमेंट अपनी-अपनी राय पेश कर चुके हैं. 






कल से शुरू हो रही है सीरीज़


इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत कल (9 फरवरी) से हो रही है. सीरीज़ का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 1 मार्च से धर्मशाला और चौथा 9 मार्च से अहमदाबाद में होगा. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.


भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम


पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर. 


 


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli Rankings: बुरे दौर से गुजर रहे हैं विराट कोहली, रैंकिंग दे रही है गवाही