BGT 2024-25 3 Indian Players Play Vijay Hazare Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 से 25 नवंबर 2024 तक खेला गया. वहीं इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 तक खेला जाना है, जिसके लिए 17 सदस्यीय खिलाड़ियों के साथ तीन ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी भी इस दौरे पर गए थे. इनमें यश दयाल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी शामिल हैं. अब इन तीनों खिलाड़ियों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही रिलीज कर दिया गया है. इन तीनों तेज गेंदबाजों को अब 21 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा.
टेस्ट टीम से विजय हजारे ट्रॉफी तक का सफर
यश दयाल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से ही भारतीय टीम के साथ थे. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया कि अब इन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में मैच खेलने का मौका दिया जाना चाहिए ताकि वे मैदान पर अपनी लय और फिटनेस बरकरार रख सकें. टीम इंडिया अब ब्रिसबेन के बाद मेलबर्न और सिडनी में आखिरी दो टेस्ट खेलेगी, जिसके बाद खिलाड़ी भारत लौट आएंगे.
उत्तर प्रदेश के लिए खेलेंगे यश दयाल
खलील अहमद की जगह यश दयाल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया था. खलील नेट सेशन के दौरान पूरी तरह से फिट नहीं थे, जिसके चलते यश को बुलाया गया. अब यश उत्तर प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करेंगे.
बंगाल के लिए खेलेंगे मुकेश कुमार
मुकेश कुमार के लिए यह दौरा काफी लंबा और चुनौतीपूर्ण रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले वे इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. अब उन्हें अपने गृह राज्य बंगाल की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेना है.
दिल्ली के लिए खेलेंगे नवदीप सैनी
नवदीप सैनी ने इस दौरे पर इंडिया ए का सिर्फ एक मैच खेला और तब से टीम के नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं. ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन उन्होंने स्टैंड्स से खेल देखा, लेकिन अब वे दिल्ली की टीम के लिए खेलने की तैयारी करेंगे.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऋषभ पंत ने रचा बहुत बड़ा कीर्तिमान, एमएस धोनी से अब भी बहुत पीछे