बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली से ज्यादा खराब खेलने वाला बल्लेबाज, लेकिन कोई नहीं कर रहा बात
Virat Kohli: हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली खराब फॉर्म में नजर आए थे, जिसके बाद उनकी चर्चा हो रही है.
Virat Kohli Border-Gavaskar Trophy 2024-25: विराट कोहली के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 बहुत खराब गुजरी. सीरीज में कोहली ने 9 पारियों में बैटिंग की, जिसमें 8 बार वह आउट हुए. गौर करने वाली बात यह रही कि वह हर बार ऑफ स्टंप की गेंद पर पवेलियन लौटे. सीरीज में भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ 23.75 की औसत से रन बनाए, जिसके बाद चारों तरफ उनकी खराब फॉर्म की आलोचना हो रही है. लेकिन सीरीज में एक ऐसा भी बल्लेबाज रहा, जो विराट कोहली से भी खराब खेला, लेकिन उसकी कोई बात नहीं कर रहा. यहां रोहित शर्मा की बात नहीं हो रही है.
रोहित शर्मा ने सीरीज में तीन टेस्ट खेले, जबकि विराट कोहली ने सभी 5 टेस्ट में हिस्सा लिया. ऐसे में यहां विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तुलना नहीं की जा सकती है. यहां बात हो रही है ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की, जिन्होंने विराट कोहली से भी ज्यादा खराब बल्लेबाज की. हालांकि ख्वाजा के खराब प्रदर्शन पर कोई बात नहीं हो रही है. यह दिखाता कि किस कद्र फैंस कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं.
विराट कोहली ने सीरीज में 5 मुकाबलों की 10 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक निकला. इस शतकीय पारी के दौरान कोहली नाबाद पवेलियन लौटे थे.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने सीरीज के 5 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ 20.44 की औसत से 184 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला. इस तरह उस्मान ख्वाजा सीरीज में विराट कोहली से पीछे रहे.
भारत ने 1-3 से गंवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना किया. भारत के साथ यह तब हुआ जब उन्होंने पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 295 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारतीय टीम सीरीज का कोई भी मुकाबला नहीं जीत सकी. पर्थ के बाद अगले चार टेस्ट में टीम इंडिया ने 3 में हार झेली और बाकी एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें...
'पाकिस्तान को हराकर वहावाई लूट लोगे...', BGT गंवाने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बोला कड़वा सच