Border Gavaskar Trophy Highlights: बुमराह बने 'वन मैन आर्मी', कोहली-रोहित बुरी तरह फ्लॉप; भारत 3-1 से हारा सीरीज
Border Gavaskar Trophy 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. टीम को सीरीज में 3-1 से हार झेलनी पड़ी.
Border Gavaskar Trophy 2024-25 Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीत दर्ज की. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. जहां सीरीज में बुमराह 'वन मैन आर्मी' बनकर सामने आए, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे. तो आइए जानते हैं कि पूरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हाल कैसा रहा.
सीरीज के पांचों मुकाबलों का हाल
सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.
फिर सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला गया, जो पिंक बॉल टेस्ट रहा. इस पिंक बॉल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर की.
इसके बाद सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें गाबा पहुंचीं, जहां बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया. बारिश के कारण गाबा टेस्ट का नतीजा ड्रॉ पर निकला.
सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मेलबर्न में आमने-सामने आईं. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की.
इसके बाद सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम था. एक तरफ टीम इंडिया को जीत हासिल कर सीरीज ड्रॉ करवानी थी और दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाना था. ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 3-1 से कब्जा जमाया.
बुमराह बने 'वन मैन आर्मी', कोहली-रोहित हुए फ्लॉप
सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. रोहित ने 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन स्कोर किए, जिसमें उनका हाई स्कोर 10 रनों का रहा. इसके अलावा विराट कोहली ने 1 शतक की मदद से 190 रन बनाए. कोहली ने 9 पारियों में बैटिंग की.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हेड ने 5 मैचों की 9 पारियों में 56.00 की औसत से 448 रन स्कोर किए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 152 रनों का रहा.
ये भी पढ़ें...
'कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा?', सिडनी में भारत की हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर; जमकर सुनाई खरी-खोटी