Josh Hazlewood Injury Update: गाबा टेस्ट में बढ़ेंगी भारत की मुश्किलें? 24 घंटे में खत्म होगा जोश हेजलवुड की फिटनेस पर सस्पेंस
Border Gavaskar Trophy: BGT 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. अब हेजलवुड की फिटनेस पर सस्पेंस खत्म होने वाला है.
IND vs AUS 3rd Test Josh Hazlewood Injury Update: अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दोनों टीमों के बीच काफी गर्मजोशी देखने को मिलेगी. क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैच खेल लिए हैं. इनमें से पहला टेस्ट भारत ने जीता और दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया जीतने में कामयाब रहा. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 1-1 से बराबरी पर है. पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. अब 24 घंटे के अंदर फैसला हो जाएगा कि जोश हेजलवुड तीसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं.
24 घंटे में होगा हेजलवुड की वापसी पर फैसला
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चोट से उबरने के लिए एडिलेड ओवल में कड़ी मेहनत की है. साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हेजलवुड ने मंगलवार को मैच जैसी परिस्थितियों में दो लंबे स्पैल गेंदबाजी की ताकि अपनी फिटनेस का आकलन किया जा सके. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि तीसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी अगले 24 घंटों में तय की जाएगी. जोश हेजलवुड ने कहा, "मुझे अगले दिन अपनी बॉडी की प्रतिक्रिया का इंतजार करना होगा. यदि मैं पूरी तरह ठीक महसूस करता हूं, तभी खेलने का निर्णय लूंगा."
लंबे समय से चोटों से जूझ रहे हैं हेजलवुड
33 वर्षीय हेजलवुड पिछले कुछ सालों में साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वह 2021-22 एशेज सीरीज और 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अधिकतर मैच नहीं खेल पाए थे. उन्होंने बताया कि यह समस्या उनकी शारीरिक रचना से भी जुड़ी है, जिसमें पसलियों और कूल्हे की हड्डी के बीच कम गैप होता है, जिससे मांसपेशियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.
उन्होंने कहा, "अगर एडिलेड टेस्ट गर्मियों का आखिरी मैच होता, तो मैं खेलने का जोखिम उठा सकता था. लेकिन इसका मतलब यह होता कि मुझे बाद में लंबा आराम करना पड़ता. मैं अब अपनी चोट और रिकवरी के अनुभव को बेहतर ढंग से समझता हूं."
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS 3rd Test: एडिलेड के मुकाबले ब्रिसबेन में कैसी मिलेगी पिच? क्या टीम इंडिया कर पाएगी कमबैक