BGT 2024-25 IND vs AUS 3rd Test Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसमें से दो मैच खेले जा चुके हैं. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जिसे भारत ने 295 रनों से जीत लिया था. दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसमें भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाना है. जो ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि गाबा ग्राउंड की पिच कैसी रहती है और क्या भारत ब्रिसबेन में वापसी कर पाएगा.


कैसी है गाबा की पिच?
गाबा की पिच तेज गेंदबाजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल और स्विंग मिलता है, जिससे शुरुआती ओवर बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाते हैं. हालांकि, पिच का उछाल इतना सटीक होता है कि बल्लेबाज भी शॉट खेलने में आत्मविश्वास महसूस करते हैं.


गाबा में टेस्ट मैचों के कुछ अहम रिकॉर्ड्स



  • कुल टेस्ट मैच: 68

  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने के मैच: 26

  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के जीतने के मैच: 27

  • औसत पहली पारी का स्कोर: 327

  • सबसे बड़ा स्कोर: 645 रन (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1946)

  • सबसे छोटा स्कोर: 58 रन (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1936)

  • सबसे बड़ी जीत: भारत ने 329 रन का लक्ष्य हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को हराया.

  • सबसे छोटा डिफेंड किया स्कोर: 122 रन (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया).


क्या टीम इंडिया कर पाएगी वापसी?
गाबा में टीम इंडिया के लिए चुनौती आसान नहीं होगी. बल्लेबाजों को शुरुआती ओवरों में संभलकर खेलना होगा, जबकि तेज गेंदबाजों को पिच की उछाल और स्विंग का फायदा उठाना होगा. गाबा की तेज आउटफील्ड और अनूठी खेल परिस्थितियां इसे रोमांचक मैचों का केंद्र बनाती हैं.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) ), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर


रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद


यह भी पढ़ें:
Adelaide Test Siraj-Head Clash: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के विवाद ने पकड़ी आग, ICC करेगा कार्रवाई?