Mohammed Siraj Aggressive Send-Off To Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जा रहा है, जो डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ट्रेविस हेड भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन गए थे. ना तो रविचंद्रन अश्विन, ना ही जसप्रीत बुमराह और ना ही हर्षित राणा उन्हें आउट कर पाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेड ने बड़ी पारी भी खेली, लेकिन मोहम्मद सिराज ट्रेविस हेड के लिए शामत बनकर आए. सिराज ने हेड को बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा और साथ ही उन्हें आक्रामक अंदाज में विदाई भी दी.


सिराज का आक्रामक अंदाज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के खिलाफ अपने जोश और आक्रामकता का शानदार प्रदर्शन किया. एडिलेड में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान सिराज ने 82वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा. इसके बाद सिराज ने हेड को आक्रामक सेंड-ऑफ देकर अपना जोश दिखाया. इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.






मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई यह झड़प सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. सिराज के आक्रामक अंदाज और हेड से हुई कहासुनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद स्टेडियम में बैठे ऑस्ट्रेलियाई दर्शक मोहम्मद सिराज पर "बू...बू..." चिल्लाने लगे. यह देखकर सिराज ने भी इशारों से ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को करारा जवाब दिया.






हेड की दमदार पारी
पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद ट्रेविस हेड ने दूसरे टेस्ट मैच में भी दमदार पारी खेली. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने 99.29 की स्ट्राइक रेट से 141 गेंदों पर 140 रन बनाए. इसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल थे.


सिराज का चला जादू
मोहम्मद सिराज ने पहले टेस्ट मैच में भी शानदार गेंदबाजी की थी. अब सिराज ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में भी दमदार गेंदबाजी की है. मोहम्मद सिराज ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 24.3 ओवर गेंदबाजी की. सिराज ने 4 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए. जिसमें 5 मेडन ओवर भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:
Travis Head vs India: ट्रेविस हेड को क्यों कहते हैं भारत का सबसे बड़ा 'दुश्मन', इन आंकड़ों से मिल जाएगा जवाब