MCG Test Crowd Attendance at IND vs AUS Test 2024: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का पांचवां दिन दर्शकों के अद्वितीय उत्साह और ऐतिहासिक रिकॉर्ड के लिए यादगार बन गया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं, लेकिन चर्चा का विषय दर्शकों की ऐतिहासिक भीड़ है.
एमसीजी पर ऐतिहासिक भीड़
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने इस बार खेल से नहीं बल्कि मैदान में जुटे दर्शकों की संख्या से रिकॉर्ड बनाया. पांच दिनों के दौरान 3,50,700 से ज्यादा दर्शक मैदान पर पहुंचे, जो 2013 में एशेज सीरीज के दौरान बने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ गया. यह आंकड़ा दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट का आकर्षण अभी भी दर्शकों को बांधने में सक्षम है.
पहले दिन 87,242 दर्शक बॉक्सिंग डे टेस्ट 2024 की शुरुआत देखने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आए थे. दूसरे दिन 85,147 दर्शक मैदान पर मौजूद थे, तीसरे दिन 83,073 दर्शकों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लुत्फ उठाया और चौथे दिन 43,867 दर्शक मैदान पर मौजूद थे.
इस मैच ने क्रिकेट इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली है. खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि मैदान पर मौजूद दर्शकों का समर्थन भी इसे खास बनाता है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उमड़ी यह ऐतिहासिक भीड़ एक बार फिर साबित करती है कि टेस्ट क्रिकेट का जादू अभी भी कायम है और प्रशंसक इसे पूरे जुनून के साथ जीते हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट तक दर्शकों की भीड़
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट में खेले गए पहले टेस्ट मैच का कुल 96,463 दर्शकों ने लुत्फ उठाया था. दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला गया था, एडिलेड टेस्ट को देखने के लिए 1,35,012 दर्शक मैदान पर मौजूद थे. तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. गाबा टेस्ट को देखने के लिए 87,689 दर्शक मैदान पर पहुंचे थे. अब चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जिसमें रिकॉर्ड तोड़ 3,50,700 दर्शक मैच देखने मैदान पर आए.
यह भी पढ़ें:
मेलबर्न में होगी बिरयानी पार्टी... पिता की मौजूदगी में नितीश कुमार रेड्डी ने जड़ा पहला टेस्ट शतक