IND vs AUS Break Broadcasting Viewership Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का मुकाबला कई मायनों में खास होता जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसके दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. अब तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक ब्रिसबेन में खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायवरली के व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.


पर्थ टेस्ट ने तोड़े व्यूअरशिप के रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 ने टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने इस प्रतिष्ठित सीरीज के जरिए व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट ने 70.8 मिलियन दर्शकों को आकर्षित किया, जो पिछली भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मुकाबले 70% अधिक है. इस मुकाबले ने 8.6 बिलियन मिनट की वॉच-टाइम दर्ज की, जो पिछले दौरे के पहले टेस्ट से 160% ज्यादा है. इस उपलब्धि के साथ यह मैच ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाला द्विपक्षीय विदेशी टेस्ट बन गया है.


एडीलेड पिंक बॉल टेस्ट की रही शानदार व्यूअरशिप
दूसरे टेस्ट का भी पहला दिन व्यूअरशिप के लिहाज से शानदार रहा. इस दिन 29.5 मिलियन दर्शकों ने मैच देखा, जो 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट से 21% ज्यादा है. इसके साथ ही, इसने 1.87 बिलियन मिनट की वॉच-टाइम दर्ज की, जो पिछले आंकड़ों से 44% अधिक है. इन आकंड़ों ने यह साबित कर दिया है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबलों में टेस्ट क्रिकेट का रोमांच अलग स्तर का होता है.


टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए तीनों टेस्ट मैच खास
पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं. भारतीय टीम के लिए अगले तीन मैच काफी अहम हैं, क्योंकि उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में सीधे पहुंचने के लिए हार से बचना होगा. तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू होगा, जिसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें:
Google Search 2024 की लिस्ट में 'अकाय' का जलवा, जानें विराट-अनुष्का के बेटे के नाम का रहस्य