IND vs AUS Basit Ali on Mohammed Shami Comeback: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. पहले टेस्ट में भारतीय टीम बड़ी जीत हासिल करने में सफल रही, जबकि दूसरे टेस्ट में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन शहर के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इस मैच से पहले मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर सरहद पार से आवाज उठी है.
बॉर्डर पार से उठी आवाज
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने शमी की वापसी को लेकर टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए हैं. बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मोहम्मद शमी की टीम में अभी जरूरत है. अगर भारत उन्हें चौथे टेस्ट के लिए बुला रहे हैं, तो उन्हें बुलाने का कोई फायदा नहीं. उन्हें तुरंत तीसरे टेस्ट के लिए बुलाइए. आपके पेस अटैक को इस समय शमी की जरूरत है."
शमी की वापसी में कहां है दिक्कत?
चोट के कारण पिछले एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहा है.
दूसरे टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी ने घुटने में सूजन की शिकायत की थी. रोहित ने कहा, "हम शमी की वापसी को लेकर सतर्क हैं. उनकी फिटनेस हमारी प्राथमिकता है. हम नहीं चाहते कि वह जल्दी में खेलने आएं और फिर से चोटिल हो जाएं."
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट के लिए 'डार्क डे' साबित हुआ 8 दिसंबर, एक ही दिन में गंवाए तीन मैच