IND vs AUS Brisbane Test Day 1 CA Refund Policy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मैच 14 दिसंबर से शुरू हुआ, जो ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया. लगातार बारिश के कारण पूरे दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल ही संभव हो सका. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए. बारिश इतनी तेज थी कि गाबा मैदान स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गया था और दिन का खेल स्थानीय समयानुसार शाम 4:15 बजे और भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे रद्द घोषित कर दिया गया.


बारिश के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हुआ बड़ा नुकसान
गाबा टेस्ट के पहले दिन सुबह से ही 30,145 दर्शक मैदान पर जमा हो गए थे. दर्शकों के भारी उत्साह के बावजूद मौसम ने खेल का मजा किरकिरा कर दिया. बारिश के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को बड़ा आर्थिक झटका लगा है. गाबा स्टेडियम में सभी टिकट बिक गए, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिफंड पॉलिसी के मुताबिक, अगर 15 ओवर से कम का खेल होता है तो दर्शकों को टिकटों का पूरा पैसा वापस किया जाता है. पहले दिन का खेल रद्द होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ₹8.5 करोड़ का नुकसान हुआ.


अगर बारिश ने 10 गेंद और खेल की अनुमति दी होती, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बड़े नुकसान से बच सकता था. लेकिन खराब मौसम ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं.


पानी की तरह बहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का पैसा



  • प्रति गेंद: ₹10.6 लाख

  • प्रति रन: ₹30.3 लाख

  • प्रति ओवर: ₹64.4 लाख


बारिश ने दर्शकों को किया निराश
मैच देखने आए हजारों दर्शक निराश होकर लौट गए. गाबा स्टेडियम में मौजूद फैंस घंटों खेल शुरू होने का इंतजार करते रहे थे, लेकिन आखिरकार बारिश ने उन्हें निराश कर दिया था. करीब 40 मिमी बारिश ने खेल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था. यह न सिर्फ फैंस के लिए बल्कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए भी बड़ा झटका साबित हुआ. एक तरफ जहां खेल प्रेमियों के सपने टूट गए, वहीं सीए को करोड़ों के मुनाफे से हाथ धोना पड़ा.


गाबा टेस्ट के दूसरे दिन का मैच आधे घंटे पहले शुरू किया गया. पहले दिन गाबा टेस्ट की पहली गेंद 5:50 पर फेंकी गई थी. लेकिन दूसरे दिन पहली गेंद 5:20 पर फेंकी गई.


यह भी पढ़ें:
IND vs AUS 3rd Test: 'गाबा' में टॉस जीतकर भारत ने क्यों चुनी गेंदबाजी? रोहित शर्मा ने बताई इसके पीछे की रणनीति