IND vs AUS Brisbane Test: गाबा टेस्ट में नया इतिहास लिखने को तैयार पंत और सिराज, 'विराट' रिकॉर्ड से सिर्फ चंद कदम दूर
Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम का फोकस अब गाबा टेस्ट पर है. 14 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज कुछ खास रिकॉर्ड बना सकते हैं.
Indians With Most Runs and Wickets at Gabba Brisbane: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 फिलहाल दो मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन शहर के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. यह टेस्ट मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाना है. यह टेस्ट मैच ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज के लिए बेहद खास साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर एक खास रिकॉर्ड बनाने से बस चंद कदम दूर हैं.
ऋषभ पंत पर सबकी नजरें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2021 में गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला गया. भारत इस टेस्ट मैच को 3 विकेट से जीतने में सफल रहा था. उस जीत के हीरो ऋषभ पंत थे, जिन्होंने 138 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई. इस बार भी सबकी निगाहें पंत पर हैं. ऋषभ पंत ने गाबा में एक टेस्ट में 112 रन बनाए हैं. अगर वह 63 रन और बना लेते हैं, तो वह गाबा के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
इस लिस्ट में फिलहाल एमएल जयसिम्हा टॉप पर हैं, जिन्होंने एक मैच में 175 रन बनाए थे.
गाबा पर भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन
- एमएल जयसिम्हा: 175 रन (1 मैच)
- मुरली विजय: 171 रन (1 मैच)
- अजिंक्य रहाणे: 152 रन (2 मैच)
- सौरव गांगुली: 144 रन (1 मैच)
- ऋषभ पंत: 112 रन (1 मैच)
सिराज के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
मोहम्मद सिराज भी इस टेस्ट में एक रिकॉर्ड बना सकते हैं. उन्होंने गाबा में खेले गए एकमात्र टेस्ट में छह विकेट लिए थे. अगर वह तीन विकेट और ले लेते हैं तो वह गाबा के मैदान पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
गाबा पर भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
- ईरापल्ली प्रसन्ना: 8 विकेट (2 मैच)
- शार्दुल ठाकुर: 7 विकेट (1 मैच)
- मोहम्मद सिराज: 6 विकेट (1 मैच)
यह भी पढ़ें:
धोनी या विराट नहीं, विनेश फोगाट बनीं सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय; लिस्ट में 3 क्रिकेटर भी शामिल