BGT 2024-25 Kapil Dev on Rohit Sharma Captaincy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट मैच की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी. जो पर्थ में खेला गया था. भारत ने पहले टेस्ट में पर्थ में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 295 रनों से जीत दर्ज की थी. दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी. जो एडिलेड में खेला गया था. यह डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच था. एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
जिसके बाद रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी. इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी शेयर किए गए. अब पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने इस सवाल का जवाब दिया है.
कपिल देव ने कही बड़ी बात
कपिल देव एक कार्यक्रम में मीडिया से बात कर रहे थे. तभी मीडिया वालों ने कपिल देव से पूछा कि क्या रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर जसप्रीत बुमराह को कप्तान बना देना चाहिए. इस सवाल पर कपिल देव ने बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "सिर्फ एक अच्छा प्रदर्शन देखकर यह कहना जल्दबाजी होगी कि जसप्रीत बुमराह सबसे अच्छे कप्तान हैं. वहीं, एक खराब प्रदर्शन से यह भी कहना सही नहीं कि वह कप्तानी के काबिल नहीं हैं. कप्तानी का असली आकलन तब होता है जब कोई खिलाड़ी कठिन समय से गुजरता है."
कपिल देव ने दिया कोहली का उदाहरण
कपिल देव ने उदाहरण देते हुए कहा कि विराट कोहली जैसे बेहतरीन खिलाड़ी ने भी खराब दौर देखा है. उन्होंने कहा, "विराट कोहली हमारे देश के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक हैं और टॉप चार बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. रोहित शर्मा अगर कठिन दौर से गुजर रहे हैं, तो यह पूरी तरह उन पर निर्भर करता है कि वह कितनी जल्दी वापसी कर सकते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "किसी खिलाड़ी को कप्तानी के लिए तभी परखा जा सकता है जब उसने कई मैचों में कप्तानी की हो. अच्छा और बुरा समय दोनों आएंगे, और कप्तान के तौर पर खिलाड़ी की परख इन दोनों समय के प्रदर्शन से होती है."
कहां खेला जाएगा तिसरा टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सुबह 5:50 बजे से खेला जाना है. इसे आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS 3rd Test: एडिलेड के मुकाबले ब्रिसबेन में कैसी मिलेगी पिच? क्या टीम इंडिया कर पाएगी कमबैक