IND vs AUS Melbourne Practice Pitch Controversy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 तीन मैचों के बाद भी 1-1 से बराबर है. ऐसे में चौथा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए बेहद खास होने वाला है. जो 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. जिसके लिए भारतीय टीम मेलबर्न में खूब नेट प्रैक्टिस कर रही है. इसी प्रैक्टिस के बीच प्रैक्टिस पिच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय खिलाड़ियों ने पिच की गुणवत्ता पर सवाल उठाए, जबकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर मैट पेज ने इसे सामान्य प्रक्रिया करार दिया.


मैट पेज ने कहा कि टेस्ट से तीन दिन पहले नई पिचें तैयार की जाती हैं, और इससे पहले जो टीमें प्रैक्टिस करती हैं, उन्हें पुरानी पिचें ही दी जाती हैं. उन्होंने 23 दिसंबर को कहा, "आज सुबह (सोमवार) अगर भारतीय टीम प्रैक्टिस करती, तो उन्हें नई पिचें मिलतीं. यह हमारी स्टैंडर्ड प्रक्रिया है."


भारतीय खिलाड़ियों की शिकायतें
भारतीय टीम ने दो दिन तक जमकर प्रैक्टिस किया, जिसके बाद सोमवार को ब्रेक लिया. दूसरे दिन प्रैक्टिस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को थ्रोडाउन के दौरान बाएं घुटने पर चोट लग गई, हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं थी. तेज गेंदबाज आकाशदीप ने भी प्रैक्टिस के दौरान पिच पर असंतोष जताया. उन्होंने कहा, "कई बार गेंद नीची रह रही थी. यह पिच व्हाइट बॉल क्रिकेट की तरह लग रही थी."


क्या शेड्यूल का ध्यान नहीं रखा गया?
भारतीय टीम का शेड्यूल दो महीने पहले ही शेयर किया गया था. जब मैट पेज से पूछा गया कि क्या इस शेड्यूल के हिसाब से शेड्यूल तय नहीं किया जा सकता, तो उन्होंने जवाब दिया, "शेड्यूल दिया गया था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और भारतीय बोर्ड के बीच इस पर चर्चा हुई थी. लेकिन मैं इसकी गहराई से परिचित नहीं हूं."


चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया टीमें



  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, तनुश कोटियन.

  • ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड (उपकप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाई रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.


यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?