रोहित शर्मा नंबर 3 पर? शुभमन के लिए नई रणनीति! मेलबर्न टेस्ट से पहले आकाश चोपड़ा का खास सुझाव
Border Gavaskar Trophy: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को लेकर काफी हलचल मची हुई है. कई दिग्गज इस पर अपनी राय दे रहे हैं.
Aakash Chopra on Rohit-Shubman Batting Order: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीन टेस्ट मैच खेलने के बाद अब चौथे टेस्ट मैच के लिए नई रणनीति सुझाई जा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज तीन मैच खेले जाने के बाद भी 1-1 से बराबरी पर है. चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. सीरीज में टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट मैच काफी अहम है.
टीम को कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शुभमन गिल की खराब फॉर्म से उबरने का रास्ता तलाशना होगा. दोनों बल्लेबाज इस सीरीज में अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय बल्लेबाजी ऑर्डर को लेकर खास सुझाव दिया है. उनका मानना है कि रोहित शर्मा को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर (नंबर 5 या 6) में भेजना चाहिए.
रोहित को ऊपर भेजने की सलाह
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "रोहित चाहें तो नंबर 3 पर बल्लेबाजी के बारे में सोच सकते हैं. शुभमन को थोड़ा नीचे खेलने देना चाहिए." उन्होंने साफ कहा कि रोहित और शुभमन को टीम से बाहर करने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने आगे कहा, "क्या कोई कप्तान रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने की बात कर सकता है? यह संभव नहीं है."
शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
शुभमन गिल के लगातार खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, "शुभमन गिल ने एशिया के बाहर पिछली 16 पारियों में सिर्फ एक बार 40 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. काफी समय हो गया है. उनसे काफी उम्मीदें हैं कि वह रन बनाएंगे और स्थिति बदलेंगे."
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पूरी भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शुबमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसीद कृष्णा.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?