Melbourne Test Mohammed Siraj Bowled Usman Khawaja: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जिसकी दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं. चौथे टेस्ट के चौथे दिन सिराज पुरानी गेंद से भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा को क्लीन बोल्ड कर दिया. यह तब हुआ जब उस्मान ख्वाजा ने क्रीज पर पैर जमा लिया था.


सिराज ने कराया उस्मान ख्वाजा को साइलेंट
मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंद पर उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर मैदान में जमा ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को चुप करा दिया. सिराज का विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि दूसरी पारी में ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन के बीच अच्छी साझेदारी बन रही थी.


इस टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह का अच्छा बैकअप न दे पाने के कारण आलोचना झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस पारी में सिराज ने अपनी गेंदबाजी से उस्मान ख्वाजा को अपने इशारों पर नचाया. सिराज ने ख्वाजा को लगातार दबाव में रखा और आखिरकार 65 गेंदों के संघर्ष के बाद उन्हें आउट कर दिया.






उस्मान ख्वाजा चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 65 गेंदों पर 32.30 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाकर बोल्ड हो गए


बीजीटी 2024-25 में सिराज का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह के बाद इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 8 पारियों में 30.12 की औसत से 16 विकेट लिए हैं. सिराज ने पर्थ टेस्ट में 5 विकेट लिए हैं, एडिलेड टेस्ट में उन्होंने 4 विकेट लिए थे. इसके बाद सिराज ने गाबा में हुए टेस्ट में 4 विकेट लिए हैं और अब मेलबर्न टेस्ट में भी उन्होंने पहली पारी में एक भी विकेट नहीं लिया और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए.


यह भी पढ़ें:
मेलबर्न में होगी बिरयानी पार्टी... पिता की मौजूदगी में नितीश कुमार रेड्डी ने जड़ा पहला टेस्ट शतक