Rohit Sharma Injury Update: टेंशन या नो टेंशन... रोहित शर्मा खेलेंगे मेलबर्न टेस्ट? घुटने की चोट पर आया बड़ा अपडेट
Border–Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नेट्स के दौरान चोटिल हो गए थे. इस चोट ने टीम मैनेजमेंट और फैंस की चिंता बढ़ा दी थी. अब रोहित ने खुद अपनी चोट पर बड़ा अपडेट दिया.
Melbourne Test Rohit Sharma Knee Injury Update: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. भारतीय टीम मेलबर्न में नेट्स पर पसीना बहा रही है. 22 दिसंबर को भारतीय नेट प्रैक्टिस साइड से एक टेंशन वाली खबर सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि रोहित शर्मा को घुटने में चोट लग गई है. इसके बाद से फैंस हर पल रोहित की चोट से जुड़ी अपडेट जानने के लिए उत्सुक हैं. ऐसे में खुद रोहित शर्मा ने अपनी चोट पर एक बड़ा अपडेट दिया है.
कप्तान ने खुद दिया चोट पर बड़ा अपडेट
24 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब थे. मीडिया ने उनसे उनकी चोट के बारे में सवाल पूछा. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने बड़ी सहजता से कहा, "घुटना बिल्कुल ठीक है." ऐसे में अब रोहित शर्मा चौथे टेस्ट में फिर से भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे. इसके अलावा वह अपनी फॉर्म को भी वापस लाने की कोशिश करेंगे.
कैसे लगी थी रोहित शर्मा को चोट
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा रविवार 22 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. थ्रोडाउन सेशन के दौरान रोहित अपना ट्रेडमार्क पुल शॉट लगाने से चूक गए और गेंद सीधे पैड के फ्लैप से होते हुए उनके बाएं घुटने पर जा लगी थी. हालांकि, कुछ देर बल्लेबाजी करने के बाद रोहित ने फिजियो से इलाज कराया और घुटने पर बर्फ लगाई.
करीब आधे घंटे बाद रोहित शर्मा उठे और सहज दिखे. उन्होंने अपने घुटने की ओर इशारा किया और मुस्कुराते हुए अपने साथियों से बात की. रोहित के इस कदम से उनके फैंस और टीम को राहत मिली थी.
चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, तनुश कोटियन
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?