IND vs AUS: ट्रेविस हेड पर मोहम्मद कैफ ने भारतीय गेंदबाजों से पूछा सवाल, बताया कहां की गलती
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. ट्रेविस हेड भारतीय टीम के लिए मुश्किल बने.
IND vs AUS Mohammed Kaif Comment on Indian Bowler: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाना है. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में न सिर्फ भारतीय गेंदबाज फेल हुए बल्कि दिग्गज बल्लेबाज भी कुछ बड़ा नहीं कर सके. जिसके बाद भारतीय टीम की प्लानिंग पर सवाल उठने लगे थे. अब ब्रिसबेन टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी भारतीय गेंदबाजों की कमजोर तैयारियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
मोहम्मद कैफ का भारतीय गेंदबाजों से कड़ा सवाल
एडिलेड टेस्ट सिर्फ सात सेशन में ही खत्म हो गया, जिसमें ट्रेविस हेड और स्कॉट बोलैंड ने अहम भूमिका निभाई. इस पर मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, "जब स्कॉट बोलैंड, जो नियमित टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते, विराट कोहली की कमजोरी को समझकर उन्हें आउट कर सकते हैं, तो हमारे गेंदबाज ट्रेविस हेड को क्यों नहीं रोक सके?"
कैफ ने आगे कहा, "अगर ट्रेविस हेड की कमजोरी ऑफ-स्टंप के बाहर है, तो भारतीय गेंदबाजों ने लगातार वहां गेंदबाजी क्यों नहीं की? हर बल्लेबाज की एक कमजोरी होती है, और अगर आप उसे निशाना नहीं बनाएंगे, तो आप कैसे जीतेंगे?"
बोलैंड के आगे बेबस हुए कोहली, हेड ने भारतीय गेंदबाजों को नहीं बख्शा
स्कॉट बोलैंड ने दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए, जिसमें विराट कोहली का अहम विकेट भी शामिल है. बोलैंड को जोश हेजलवुड की जगह मौका दिया गया और उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाला
वहीं, भारतीय गेंदबाज ट्रेविस हेड को रोकने में नाकाम रहे. ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से बेबस कर दिया था.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS 3rd Test: एडिलेड के मुकाबले ब्रिसबेन में कैसी मिलेगी पिच? क्या टीम इंडिया कर पाएगी कमबैक