Rishabh Pant Most Test Dismissals Record: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पंत ने अपने टेस्ट करियर का 150वां डिसमिसल पूरा किया. यह ऐतिहासिक पल तब आया जब जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा विकेट के पीछे कैच आउट हुए.

26 की उम्र में बड़ा कारनामा

ऋषभ पंत ने अपने करियर का 150वां शिकार पारी के 16वें ओवर में किया, जब बुमराह ने एक बेहतरीन लेंथ बॉल फेंकी और उस्मान ख्वाजा उसे ठीक से नहीं खेल पाए. बॉल सीधे पंत के दस्तानों में चली गई. इस उपलब्धि के साथ ही पंत ने भारतीय विकेटकीपरों की सूची में चौथा स्थान हासिल कर लिया है.

महज 26 साल की उम्र में ऋषभ पंत ने 41 टेस्ट मैचों में 150 डिसमिसल पूरे कर लिए हैं. इसमें 135 कैच और 15 स्टंपिंग शामिल हैं. पंत का औसत प्रति पारी 1.875 शिकार है, जो भारतीय विकेटकीपरों में सबसे ज्यादा है. यह आंकड़ा उनकी बेहतरीन विकेटकीपिंग क्षमता का सबूत है.

महान खिलाड़ियों के क्लब में शामिल पंत

ऋषभ पंत ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है, लेकिन उन्हें महान भारतीय विकेटकीपरों की बराबरी करने के लिए अभी भी लंबा सफर तय करना है. भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट डिसमिसल्स का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है, जिन्होंने 90 मैचों में 294 डिसमिसल किए हैं. इसमें 256 कैच और 38 स्टंपिंग शामिल हैं.

एमएस धोनी के बाद राहुल द्रविड़ का नाम आता है, जिनके नाम 209 डिसमिसल्स हैं. हालांकि द्रविड़ मुख्य रूप से बल्लेबाज थे, लेकिन उन्होंने ये सभी शिकार स्लिप में कैच लेकर किए. तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी हैं, जिनके नाम 198 डिसमिसल्स हैं.

खिलाड़ी मैच डिसमिसल्स कैच स्टंपिंग
महेंद्र सिंह धोनी 90 294 256 38
राहुल द्रविड़ 163 209 209 0
सैयद किरमानी 88 198 160 38
ऋषभ पंत 41 150 135 15

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS 3rd Test: 'गाबा' में टॉस जीतकर भारत ने क्यों चुनी गेंदबाजी? रोहित शर्मा ने बताई इसके पीछे की रणनीति