Sunil Gavaskar on Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन की मिसाल पेश की. रविवार 8 दिसंबर को टेस्ट हारने के बावजूद कोहली ने निराशा में समय बर्बाद नहीं किया और तुरंत ब्रिसबेन टेस्ट की तैयारी में जुट गए. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाना है.
पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले विराट कोहली इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ 7 और 11 रन बनाए और भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन हार के बाद भी कोहली ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा और मैच के तुरंत बाद नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस किया.
पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के समर्पण की तारीफ की. उन्होंने कहा, "कोहली का नेट्स पर जाकर कड़ी मेहनत करना उनके समर्पण को दर्शाता है. वह हमेशा अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और यह समर्पण उन्हें अगले टेस्ट मैच में रन बनाने में मदद करेगा."
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, "यही समर्पण है जो मैं टीम के बाकी खिलाड़ियों से भी देखना चाहता हूं. कोहली रन बनाने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. क्रिकेट में कभी जीत तो कभी हार होती है, लेकिन कड़ी मेहनत हमेशा जरूरी होती है. इसलिए, अगर कोहली अगले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा."
विराट कोहली ने साल 2024 में अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 8 टेस्ट मैचों में कोहली ने 26.64 की औसत से 373 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
यह भी पढ़ें:
Watch: DSP मोहम्मद सिराज के आगे नहीं चली ट्रेविस हेड की दबंगई, बोल्ड कर दिया तगड़ा सेंड-ऑफ