सिडनी टेस्ट में होगी ऑस्ट्रेलिया की जमानत जब्त! कंगारुओं के काल जसप्रीत बुमराह की SCG में वापसी
Border Gavaskar Trophy: सिडनी में खेले जा रहे BGT 2024-25 के पांचवें टेस्ट में भारत को उस समय बड़ा झटका लगा, जब जसप्रीत बुमराह दूसरे दिन के खेल के दौरान कार में स्टेडियम से बाहर निकलते नजर आए.
Jasprit Bumrah has Returned to The SCG: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का अंतिम और पांचवा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है. यह रोमांच सिडनी टेस्ट के पहले दोनों दिन देखने को मिला. दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विकेट लेकर शुरुआत की. लेकिन बुमराह दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजी के दौरान 42वें ओवर में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड छोड़कर स्टेडियम से बाहर चले गए. लेकिन अब भारतीय खेमे में खुशी की लहर देखने को मिली है, क्योंकि बुमराह सिडनी स्टेडियम में वापस आ गए हैं.
दूसरे दिन के सुबह के सत्र में जसप्रीत बुमराह ने आखिरी पांच ओवरों में से तीन ओवर मैदान के बाहर बिताए. हालांकि, लंच के बाद वह गेंदबाजी करने के लिए वापस लौटे और अपने पहले ओवर में एलेक्स कैरी को चकमा दिया. लेकिन उनकी गति सामान्य से कम थी, 120-130 किमी प्रति घंटे के बीच. इसके तुरंत बाद वह मैदान से चले गए. लंच के बाद बुमराह ने केवल एक ओवर फेंका और फिर टीम के डॉक्टर और सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ ड्रेसिंग रूम से बाहर जाते हुए देखे गए. फिर उन्हें एक कार में स्टेडियम से बाहर निकलते हुए देखा गया. बताया गया कि बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया था.
Jasprit Bumrah has left the SCG: https://t.co/0nmjl6Qp2a pic.twitter.com/oQaygWRMyc
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
इसके बाद करीब ढाई घंटे बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी आई. वह खुशखबरी थी जसप्रीत बुमराह की स्टेडियम में वापसी. यह देखकर भारतीय फैंस और खिलाड़ियों ने राहत की सांस ली. अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि बुमराह मैच छोड़कर स्टेडियम से बाहर क्यों गए थे.
Jasprit Bumrah has returned to the SCG. #AUSvIND pic.twitter.com/8vSLzGyGIn
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर पहले से ही चिंताएं थीं. इस दौरे पर उन्होंने नौ पारियों में 152.1 ओवर गेंदबाजी की है और 13.06 की औसत से 32 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने का बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी