Sydney Test Weather Report: टीम इंडिया की उम्मीदों पर फिरेगा पानी, सिडनी टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन! आ गया मौसम का अपडेट
Border Gavaskar Trophy: BGT के अंतिम टेस्ट मैच में भारत की जीत की उम्मीदों पर बारिश के बादल छा सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाले इस मैच के खराब मौसम से प्रभावित होने की संभावना है.
IND vs AUS Sydney Test Weather Report: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाना है. यह टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. ऐसे में भारत हर हाल में सिडनी टेस्ट जीतना चाहेगा. ताकि यह टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर हो जाए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम हो जाता है.
टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट जीता था. इसके बाद एडिलेड टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा, गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा और फिर मेलबर्न टेस्ट में भी भारत को हार मिली. ऐसे में यहां से कोई भी ड्रॉ भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए फायदेमंद नहीं होगा, क्योंकि जीत ही उसका एकमात्र रास्ता है. ऐसे में सिडनी टेस्ट का मौसम भारतीय टीम की रणनीति पर भारी पड़ सकता है.
सिडनी मौसम रिपोर्ट
सिडनी में 3 जनवरी से शुरू होने वाले 5वें टेस्ट मैच के मौसम की बात करें तो यह मिला-जुला रहेगा, जिसमें धूप और बादल दोनों ही रहेंगे. 3 जनवरी को पहले दिन तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और बारिश की संभावना 30% तक है. 4 जनवरी को धूप खिली रहेगी और बारिश की संभावना केवल 5% है, इसलिए मैच के पहले दो दिन मौसम का ज्यादा असर नहीं होगा. 5 जनवरी को पूरे दिन धूप खिली रहेगी, लेकिन हल्की बारिश की संभावना रहेगी और तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
6 जनवरी को धूप खिलने के बावजूद बारिश की 30% संभावना है, जो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. हालांकि, 7 जनवरी को बारिश का खतरा बढ़ सकता है और तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. ऐसे में अगर टेस्ट मैच 5वें दिन तक जाता है तो भारतीय टीम को समय रहते अपनी जीत सुनिश्चित करनी होगी, क्योंकि मौसम की स्थिति टेस्ट के नतीजे को प्रभावित कर सकती है.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी