स्टार्क की कुटाई कर Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, भारत के टेस्ट इतिहास में कोई नहीं कर सका ऐसा
Border Gavaskar Trophy: सिडनी में खेले जा रहे BGT 2024-25 के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क पर चौकों की बौछार कर दी, जिसने भारतीय दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
Most Runs For India in The Opening Over of a Test Innings: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का अहम मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने पहली पारी में 4 रन की बढ़त हासिल की. अब दूसरी पारी की शुरुआत भारत के लिए बेहद धमाकेदार रही. जिसके लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने आए. दूसरी पारी के पहले ओवर में ही जायसवाल ने ऐसी शानदार पारी खेली कि उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
जायसवाल ने बनाया खास रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी की शुरुआत धमाकेदार रही. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क पहला ओवर फेंकने आए. पहले जहां स्टार्क शुरुआती ओवरों में जायसवाल के लिए बुरा सपना बनते थे, वहीं अब जायसवाल ने दूसरी पारी के पहले ओवर में स्टार्क के खिलाफ 16 रन ठोक दिए. पहले ओवर में 16 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल भारत की तरफ से एक टेस्ट पारी के ओपनिंग ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
स्टार्क के पहले ओवर में यशस्वी का जलवा
मिचेल स्टार्क का पहला ओवर यशस्वी जायसवाल के आक्रामक शॉट्स का गवाह बना
- स्टार्क की पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया
- दूसरी गेंद पर शॉर्ट और बाहर जाती हुई गेंद को यशस्वी ने स्लिप के ऊपर से चौके के लिए भेज दिया.
- तीसरी गेंद पर एक और शॉर्ट और वाइड डिलीवरी को उन्होंने स्क्वायर के पीछे से बाउंड्री पार पहुंचा दिया.
- चौथी गेंद पर लेट कट करते हुए उन्होंने एक और शानदार चौका जड़ा.
- पांचवीं गेंद पर कट शॉट मिस करने के बाद छठी गेंद पर उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई गेंद को कवर ड्राइव से चौके में बदल दिया.
इस ओवर में स्टार्क का आंकड़ा 0, 4, 4, 4, 0, 4 रहा, जिससे भारतीय टीम की दूसरी पारी धमाकेदार शुरुआत के साथ आगे बढ़ी.
पहली पार्टनरशिप ने दी मजबूत शुरुआत
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. हालांकि, राहुल 20 गेंदों पर 13 रन बनाकर आठवें ओवर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। राहुल ने अपनी पारी में दो शानदार चौके लगाए.
यशस्वी जायसवाल ने 35 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए. हालांकि, तेज शुरुआत के बावजूद वह भी 10वें ओवर में बोलैंड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी