Basit Ali on Rohit Sharma and Gautam Gambhir: ब्रिस्बेन में खेले जा रहे गाबा टेस्ट में भारतीय टीम की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पहली पारी में 445 रन बना दिए. भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई अन्य गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया. बुमराह ने छह विकेट लेकर कुछ हद तक टीम को संभाला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज बासित अली ने टीम इंडिया की रणनीति और प्रदर्शन पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारतीय टीम के अस्थिर प्रदर्शन का एक बड़ा कारण कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बीच तालमेल की कमी है. बासित अली ने कहा, "चाहे श्रीलंका का वनडे टूर्नामेंट हो या न्यूजीलैंड की सीरीज, रोहित और गंभीर एक पेज पर नहीं दिख रहे. राहुल द्रविड़ और रोहित के बीच ऐसा नहीं था, वे हमेशा एक पेज पर काम करते थे."
बासित अली ने टीम चयन और रणनीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी ऑर्डर में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, फिर भी वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन जैसे ऑफ स्पिनर को प्लेइंग-11 में क्यों नहीं चुना गया? इसके बजाय रविंद्र जडेजा को उतारा गया, जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकने में असफल रहे."
आगे बासित अली ने कहा, "भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह पर ही निर्भर है. बाकी गेंदबाज वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. इसके अलावा, टीम में बाएं हाथ का तेज गेंदबाज न होना भी एक बड़ी कमजोरी है."
गाबा टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भी भारतीय टीम के लिए महंगा साबित हुआ. पहले दिन बारिश और बादलों के कारण रोहित ने गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाज शुरुआती मदद का फायदा नहीं उठा सके. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने 241 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया.
तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई. शुभमन गिल, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के विकेट जल्दी गिर गए. केएल राहुल (30*) के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजी ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया और स्कोर 48/4 पर पहुंचा दिया.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया नया रिकॉर्ड; कर ली कपिल देव की बराबरी