Travis Head Against India in Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की शुरुआत अच्छी रही. भारत पहला टेस्ट जीतने में कामयाब रहा. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारत के खिलाफ पिछली 6 पारियों से हेड का बल्ला फॉर्म में है. इन 6 पारियों में हेड चार बार भारत के खिलाफ टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहे. ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड कैसा है.


ट्रेविस हेड की भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों की पिछली छह पारियां
साल 2023 से ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 6 टेस्ट मैचों में हेड ने 66 की औसत से 594 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्ध शतक और एक शतक शामिल है. वहीं अगर पिछली 6 पारियों की बात करें तो ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ पिछली 6 पारियों में 424 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.



  1. 90(163)

  2. 163(174)

  3. 18(27)

  4. 11(13)

  5. 89(101)

  6. 120*(129)



  • अहमदाबाद टेस्ट, 09 मार्च 2023
    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2022-23 का चौथा टेस्ट मैच 09 से 13 मार्च 2023 तक अहमदाबाद में खेला जा रहा था. इस टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया. हेड ने दूसरी पारी में 55.21 की स्ट्राइक रेट से 163 गेंदों पर 90 रन बनाए.

  • लंदन, 07 जून 2023
    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 से 11 जून 2023 तक लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला गया. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने 174 गेंदों पर 93.67 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए. लेकिन दूसरी पारी में वह 27 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए.

  • पर्थ टेस्ट, 22 नवंबर 2024
    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मैच 22 से 25 नवंबर 2024 तक पर्थ में खेला गया. जिसमें ट्रेविस हेड पहली पारी में 13 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने 88.11 की स्ट्राइक रेट से 101 गेंदों पर 89 रन बनाए.

  • एडिलेड टेस्ट, 06 दिसंबर 2024
    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने 113 गेंदों पर शतक जड़ा. खबर लिखे जाने तक ट्रेविस हेड 129 गेंदों पर 93.02 की स्ट्राइक रेट से 120* रन बनाकर खेल रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
Watch: 3 साल बाद किसी गेंदबाज ने ली हैट्रिक, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बीच वेलिंग्टन में रचा गया इतिहास