Travis Head Century Record: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जिसमें ट्रेविस हेड एक बार फिर भारत के लिए सिरदर्द बने. हेड ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया. उन्होंने 115 गेंदों पर भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जड़ा. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. हेड एक ही कैलेंडर वर्ष में एक ही मैदान पर किंग पेयर (दोनों पारियों में गोल्डन डक) और शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
हेड ने मनाया शतक का खास जश्न
ट्रेविस हेड ने 69वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह की लो फुलटॉस को वाइड मिड-ऑन की तरफ तीन रन के लिए खेलकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने गाबा में 115 गेंदों में यह शतक पूरा किया. इस खास मौके का जश्न मनाते हुए उन्होंने अपने हेलमेट को बल्ले के हैंडल पर टिकाकर दर्शकों का अभिवादन किया. ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट की पहली पारी में 95 की स्ट्राइक रेट से 160 गेंदों पर 152 रन बनाकर आउट हुए. हेड जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए.
हेड के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट में लगाए गए इस शतक ने ट्रेविस हेड को क्रिकेट इतिहास में खास जगह दिला दी. वे एक ही कैलेंडर वर्ष में गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर किंग पेयर (दोनों पारियों में गोल्डन डक) और शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह कारनामा पहले कभी नहीं हुआ था, जिसकी वजह से हेड का नाम क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया.
2024 की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ गाबा में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ट्रेविस हेड दोनों पारियों में पहली गेंद पर आउट हुए थे. पहली पारी में केमार रोच ने उन्हें जीरो पर आउट किया, जबकि दूसरी पारी में शमर जोसेफ ने उन्हें पहली गेंद पर बोल्ड किया. वेस्टइंडीज ने यह मैच आठ रन से जीता था.
दुर्लभ क्लब में शामिल हेड
गाबा के मैदान पर किंग पेयर और शतक का दुर्लभ रिकॉर्ड बनाने वाले ट्रेविस हेड ने अपने नाम एक और खास उपलब्धि जोड़ ली. इससे पहले सिर्फ पांच बल्लेबाजों ने यह अनोखा कारनामा किया था:
- वजीर मोहम्मद (1958, पोर्ट ऑफ स्पेन)
- एल्विन कालीचरण (1974, पोर्ट ऑफ स्पेन)
- मारवन अटापट्टू (2001, कोलंबो)
- रामनरेश सरवन (2004, किंग्सटन)
- मोहम्मद अशरफुल (2004, चट्टोग्राम)
- ट्रेविस हेड (2024, गाबा)