Border Gavaskar Trophy 2024-25 Timing According IST: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज में कुल 5 टेस्ट खेले जाएंगे, जिनकी टाइमिंग अलग-अलग है. ऑस्ट्रेलिया के कई शहर अलग-अलग टाइम जोन फॉलो करते हैं, जिससे भारतीय फैंस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. साफ शब्दों में कहें तो भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को अभी से सुबह जल्दी उठने का अभ्यास शुरू कर देना चाहिए. 


पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट सुबह जल्दी शुरू होंगे. पहला टेस्ट भी भारतीय समय के अनुसार सुबह कुछ जल्दी ही शुरू होगा. सिर्फ दूसरा टेस्ट सुबह ठीक वक्त पर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी मैच सुबह किस वक्त शुरू होंगे. 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी मैचों की टाइमिंग (भारतीय समय के अनुसार)


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट- सुबह 7:50 बजे से शुरू (पर्थ में 22 से 26 नवंबर)


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट- सुबह 9:30 बजे से शुरू (एडिलेड 06 से 10 दिसंबर)


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- सुबह 5:50 बजे से शुरू (ब्रिस्बेन 14 से 18 दिसंबर)


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- सुबह 5 बजे से शुरू (मेलबर्न 26 से 30 दिसंबर)


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट- सुबह 5 बजे से शुरू (सिडनी 03 से 07 जनवरी).


सीरीज के लिए दोनों टीमें


बता दें कि भारत की तरफ पूरी सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया जा चुका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अभी सिर्फ में पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम का एलान किया है. 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम 


रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर. 


रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद


पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम


पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: दूसरे टी20 में ऐसी हो सकती है भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन