Will ICC Charges on Mohammed Siraj Travis Head Clash: ब्रिसबेन टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, एडिलेड में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच हुई तीखी बहस ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. लेकिन मैच के दौरान हुई इस घटना ने खेल भावना पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पूरा मामला क्या है?
यह घटना एडिलेड टेस्ट में हुई जब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने शानदार इनस्विंग यॉर्कर से ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया. विकेट लेने के बाद सिराज ने दर्शकों की तरफ इशारा करके आक्रामक तरीके से जश्न मनाया. ट्रेविस हेड को यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने सिराज से कुछ कहा. हालांकि इसके बाद हेड पवेलियन लौट गए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज की हरकत पर नाराजगी जताई और उन्हें बार-बार हूट किया.
आईसीसी लगाएगा सख्त नियमों का डंडा?
एडिलेड टेस्ट में हुई इस घटना के बाद द डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में बड़ी बात कही गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड दोनों को इस घटना के लिए आईसीसी की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाओं में आमतौर पर हल्की सजा होती है और दोनों खिलाड़ियों के निलंबन की संभावना कम होती है.
सिराज-हेड ने विवाद पर रखी अपनी बात
'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे ट्रेविस हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया पर खेद जताया. उन्होंने कहा, "मैंने सिराज से सिर्फ 'वेल बोल' कहा था. लेकिन जो प्रतिक्रिया मैंने दी, उस पर मुझे पछतावा है. हालांकि, मुझे लगा कि अपना पक्ष रखना जरूरी था. हमारी टीम इस तरह की हरकतों को सहन नहीं करती."
वहीं मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड के बयान को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने विकेट का जश्न मना रहे थे और हेड ने उन्हें गाली दी. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सिराज ने कहा, "मैंने सिर्फ जश्न मनाया. लेकिन उन्होंने मुझ पर गलत शब्द बोले, जो टीवी पर भी साफ दिखा. क्रिकेट जेंटलमैन गेम है, और हम सभी का सम्मान करते हैं. लेकिन जो उन्होंने किया, वह सही नहीं था."
तीसरे दिन दोनों खिलाड़ियों के बीच मामला ठंडा होता नजर आया. जब मोहम्मद सिराज भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे तो वह और ट्रेविस हेड हंसते-हंसते बातें करते नजर आए. इससे साफ संकेत मिला कि दोनों ने विवाद को पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट के लिए 'डार्क डे' साबित हुआ 8 दिसंबर, एक ही दिन में गंवाए तीन मैच