Border Gavaskar Trophy 2024-25 Cheteshwar Pujara: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. इस बार सीरीज के लिए टीम इंडिया ने दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को नहीं चुना. पुजारा को टीम इंडिया से बाहर देखकर ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बहुत खुश दिखाई दिए. 


हेजलवुड ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि कैसे पुजारा उनके और ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल बनते थे. पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए हेजलवुड ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि पुजारा यहां नहीं है. वह ऐसा है जो क्रीज पर बहुत वक्त गुजारता है. आपको वाकई हर बार उसका विकेट हासिल करना पड़ता है. उसने ऑस्ट्रेलिया टूर में अच्छा किया है."


ऑस्ट्रेलिया दौरों पर पुजारा का प्रदर्शन


बता दें कि ज्यादातर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम किया है. 2018-19 सीरीज के चार मैचों में पुजारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 74.42 की औसत से 521 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले थे. 


इसके बाद 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज में भी पुजारा ने अच्छा परफॉर्म किया था. उस सीरीज में पुज्जी ने तीन अर्धशतकों की मदद से 271 रन रन स्कोर किए थे. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा का टेस्ट रिकॉर्ड 


पुजारा ने अब तक अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 45 पारियों में उन्होंने 49.38 की औसत से 2074 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 204 रनों का रहा. 


पुजारा का टेस्ट करियर 


बताते चलें कि पुजारा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट जून, 2023 में खेला था. इसके बाद वह लगातार फर्स्ट क्लास में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है. अब तक पुजारा ने अपने करियर में 103 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 176 पारियों में उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बना लिए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


ICC Rankings: दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, इंग्लैंड के इस स्टार को पछाड़ बने वर्ल्ड नंबर-1