Border Gavaskar Trophy 2024-25 Promo Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं. सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी, जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. अब इस सीरीज से पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शानदार प्रोमो सामने आया, जिसमें पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत की और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की खूबी बताई.
वीडियो में सबसे पहले सुनील गावस्कर दिखाई दिए, जिन्होंने पहले भारत की खूबी बताई. फिर उन्होंने बताया कि आपको भारत में क्रिकेट हर जगह देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा पूर्व भारतीय दिग्गज ने बताया कि भारत में क्रिकेट क्या अहमियत रखता है.
पोंटिंग ने बताय कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट क्या महत्व रखता है. भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया में भी क्रिकेट गलियों से लेकर हर जगह खेला जाता है. यहां देखें प्रोमो का वीडियो...
बता दें कि बीते कुछ वक्त से ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर भारी पड़ी है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था. अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमें कैसा परफॉर्म करती हैं.
ऐसा है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, पर्थ में
दूसरा टेस्ट- 06 से 10 दिसंबर, एडिलेड में
तीसरा टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर, ब्रिस्बेन में
चौथा टेस्ट -26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न में
पांचवां टेस्ट- 03 से 07 जनवरी, सिडनी में.
बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा.
रिजर्व- खलील अहमद, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी.
सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.
ये भी पढ़ें...
विराट कोहली की खराब फॉर्म से गौतम गंभीर की फ्लॉप कोचिंग तक, ये हैं टीम इंडिया की 5 बड़ी मुश्किलें