BGT 2024-25 Audience Attendance: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बना बड़ा रिकॉर्ड, भूटान की आबादी से ज्यादा दर्शक रहे स्टेडियम में मौजूद
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे ऑस्ट्रेलिया एक दशक बाद जीतने में कामयाब रहा. इस सीरीज को देखने के लिए लाखों दर्शक स्टेडियम पहुंचे.
Border Gavaskar Trophy 2024-25 Audience Attendance: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खत्म हो गई है. इसके तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. जो 22 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2025 तक खेली गई. एक दशक के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया है. भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से हार गया. इस रोमांचक टेस्ट सीरीज को देखने के लिए रिकॉर्ड तोड़ 8,34,373 दर्शक स्टेडियम पहुंचे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 समरी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 25 नवंबर 2024 तक पर्थ में खेला गया. पहला टेस्ट भारत 295 रनों से जीतने में सफल रहा. दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक एडिलेड ओवल में खेला गया. दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर 2024 तक मेलबर्न में खेला गया. चौथा ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीता. पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक सिडनी में खेला गया. जिसे ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीतने में सफल रहा.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में स्टेडियम में दर्शक मौजूदगी
- पर्थ टेस्ट: पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. पहले टेस्ट को देखने के लिए 96,463 दर्शकों ने आनंद लिया. पहले दिन 31,302 दर्शक मैदान में मौजूद थे. दूसरे दिन 32,368 दर्शक मैदान में मौजूद थे. तीसरे दिन 26,166 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे और चौथे दिन 6,627 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे.
Nearly 100,000 fans in Perth 💚💛
— Cricket Australia (@CricketAus) December 3, 2024
Can’t wait to see what the crowd at Adelaide Oval has in store 👊 pic.twitter.com/tfu6eHUaeT
- एडिलेड टेस्ट: दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला गया. इसे देखने के लिए 1,35,012 दर्शक स्टेडियम में आए. एडिलेड टेस्ट के पहले दिन 50,186 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. दूसरे दिन 51,642 दर्शक मैदान में मौजूद थे और तीसरे दिन 33,184 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे.
A brilliant three days in the City of Churches 💫#AUSvIND pic.twitter.com/eSCjUpLMzz
— Cricket Australia (@CricketAus) December 8, 2024
- ब्रिसबेन टेस्ट: तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. गाबा टेस्ट देखने के लिए 87,689 दर्शक मैदान पर पहुंचे. ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन स्टेडियम में 30,145 दर्शक मौजूद थे. दूसरे दिन स्टेडियम में 34,227 दर्शक मौजूद थे. तीसरे दिन मैदान में 12,674 दर्शक मौजूद थे. चौथे दिन 6,171 और पांचवें दिन 4,472 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे.
- मेलबर्न टेस्ट: चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा दर्शक संख्या मेलबर्न टेस्ट में रही, जहां 3,73,691 दर्शकों ने मैच का लुत्फ उठाया. मेलबर्न टेस्ट को देखने के लिए पहले दिन 87,242 दर्शक स्टेडियम आए. दूसरे दिन 85,147 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। तीसरे दिन 83,073 दर्शक मैदान में थे. चौथे दिन 43,867 और पांचवे दिन 74,362 दर्शक स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे.
A Test match we'll truly never forget.
— Melbourne Cricket Ground (@MCG) December 31, 2024
Thank you all for making it so special ❤️ pic.twitter.com/B0obUflmrR
- सिडनी टेस्ट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और निर्णायक टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. इसे देखने के लिए 1,41,518 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे. सिडनी टेस्ट के पहले दिन मैदान में 47,998 दर्शक मौजूद थे. दूसरे दिन 47,257 और तीसरे दिन 46,263 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे.
Thanks for joining us, Sydney 💗
— Sydney Cricket Ground (@scg) January 5, 2025
141,518 at the #PinkTest. pic.twitter.com/9KbYyJdJcM
यह भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह की चोट पर कंगारुओं ने मनाया जश्न! सिडनी में जीत के बाद ट्रेविस हेड बोले- 15 लोग खुश थे...