BGT 2024: बॉर्डर-गावस्कर से पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को मिला खास मौका, BCCI ने बनाई बड़ी योजना?
Border-Gavaskar Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गई है. जिसके लिए बीसीसीआई बड़ी योजना बना रहा है.
![BGT 2024: बॉर्डर-गावस्कर से पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को मिला खास मौका, BCCI ने बनाई बड़ी योजना? Border Gavaskar Trophy 2024 KL Rahul and Dhruv Jurel to Play India A vs Australia A at MCG BGT 2024: बॉर्डर-गावस्कर से पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को मिला खास मौका, BCCI ने बनाई बड़ी योजना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/04/b2ae73d60543d3096c1dae34c0b717881730687808506854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul and Dhruv Jurel to Play India A: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया. वो भी तब जब भारतीय टीम यह सीरीज घरेलू मैदान पर खेल रही थी. अब भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. जहां दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेंगी. इसके लिए भारतीय टीम में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल भी शामिल हैं. बॉर्डर गावस्कर से पहले राहुल और जुरेल को खास मौका मिलने वाला है. इन दोनों को इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है. जो बॉर्डर गावस्कर से पहले प्रैक्टिस के लिए अहम माना जा रहा है.
इंडिया ए के लिए खेलेंगे राहुल-जुरेल!
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास का अहम मौका मिला है. खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे में शामिल करने का फैसला किया है. एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल और जुरेल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट में हिस्सा लेंगे. यह मैच 7 से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.
बॉर्डर गावस्कर के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं राहुल-जुराल
अपकमिंग टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जुरेल को विकेटकीपर ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर रखा गया है. वहीं, सरफराज खान की जगह राहुल को टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की संभावना है. राहुल का प्रदर्शन हाल ही में अस्थिर रहा है, ऐसे में यह अनऑफिशियल टेस्ट उनके लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका हो सकता है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) ), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद
यह भी पढ़ें:
Punjab Kings ने जिसे रिलीज किया उसने मचाया तहलका, इंग्लैंड के लिए जड़ा तूफानी शतक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)