Border Gavaskar Trophy, Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैच में स्पिन गेंदबाज़ों का दबदबा दिखाई दिया था. इसमें भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया था. इसी बीच टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बैंटिग करते हुए आक्रामक रूप में दिखाई दिए थे. शमी ने उस मैच में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 37 रनों की पारी खेली थी. अब शमी ने अपनी इस शानदार पारी का राज़ खोला.
दरअसल, बीसीसीआई की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी आपस में बात करते हुए दिखाई दिए. इस पारी में शमी ने अपनी पारी के बारे में बताया. अक्षर पटेल वीडियो की शुरुआत करते हुए कहते हैं, “आज हमारे साथ नागपुर से आए हैं मिस्ट लाला. इतने कॉन्फिडेंस से आए. क्या सोच रहे थे?”
‘इगो हर्ट हो रहा था’
शमी ने अक्षर की बात का जवाब देते हुए कहा, “कुछ नहीं यार, एक ही चीज़ थी. आप वहां पर बैटिंग कर रहे थे तो मेरा एक ही रोल था कि जितनी देर वहां हो सके रुकूं. धैर्य दिखाया, लेकिन नहीं हो रहा था.” अक्षर ने फिर कहा, “मैं आपको बोले जा रहा था कि ठंडे हो जाओ. मैंने फिर बोला आईस रख लो, आपने छक्का मारा. मैंने फिर बोला कि आईस रख लो, आपने फिर से छक्का मारा.” शमी ने इसका शानदार तरीके से जवाब देते हुए कहा, “इगो हर्ट हो रहा था."
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब शमी ने पहली बार टीम के लिए शानदार पारी खेली. इससे पहले भी वो कुछ ऐसी पारियां खेल चुके हैं. 2021 में इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स के मैदान पर शमी और बुमराह ने 9 वें विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप की थी. उस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें...