IND vs AUS 2023: दिल्ली में चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट मैच, राहुल द्रविड़ ने की जमकर तारीफ
Border Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच चेतेश्वर पुजारा के लिए 100वां टेस्ट मैच होगा. इस मौके पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी जमकर तारीफ की है.
![IND vs AUS 2023: दिल्ली में चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट मैच, राहुल द्रविड़ ने की जमकर तारीफ Border Gavaskar Trophy IND vs AUS 2023 Cheteshwar Pujara will play his 100th Test match in Delhi, Rahul Dravid praised IND vs AUS 2023: दिल्ली में चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट मैच, राहुल द्रविड़ ने की जमकर तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/a5c1bb4d91794bf63e9ac804b6cc2c681676475983373428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Dravid on Pujara's 100th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच चेतेश्वर पुजारा के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि यह उनका 100वां टेस्ट मैच होगा. इस मौके पर राहुल द्रविड़ ने पुजारा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना एक बड़ी उपलब्धि होती है.
दिल्ली में पुजारा खेलेंगे अपना सौवां टेस्ट मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा कि, 100 टेस्ट मैच एक क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ी बात होती है, क्योंकि जब आप ऐसा मुकाम पर पहुंचते हो आपको टैलेंट के साथ और भी बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है.
राहुल द्रविड़ ने कहा कि, इतना क्रिकेट खेलने के लिए काबिलियत तो जरूरी है ही, साथ में फिटनेस, आपकी दृढ़ता, अपने करियर में सफलता और असफलता को झेलने की क्षमता भी होने चाहिए. राहुल ने आगे कहा कि अगर आप अपने करियर में 100 टेस्ट मैच खेले हैं, तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपने उतार-चढ़ाव न देखे हों. वो उतार-चढ़ाव आते हैं, आपको उन्हें पार करना होता है. आपको अलग-अलग तरीके की बॉलिंग खेलनी पड़ती है. आपसे मैदान के अंदर और बाहर बहुत तरह से सवाल किए जाते हैं. क्योंकि 100 टेस्ट मैच खेलने के लिए आपको कम से कम लगभग 10 साल तो लगते ही हैं.
राहुल द्रविड़ ने जमकर की तारीफ
इसके आगे भी द्रविड़ ने पुजारा के बारे में बात करते हुए कहा कि, पुजारा को 100 टेस्ट खेलने में करीब 13-14 साल लगे हैं, यह बहुत बड़ी बात है. इसके लिए उनके स्किल्स को तो सम्मान देना ही चाहिए बल्कि और भी उन सभी चीजों को सम्मान देना चाहिए, जिसका मैंने अभी जिक्र किया.
टीम इंडिया में पुजारा के रोल के बारे में भारत के हेड कोच ने कहा कि, वह टीम के बहुत लोकप्रिय सदस्य हैं, तो सभी को बड़ी खुशी है कि उन्हें 100 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. अब उम्मीद है कि वह इस टेस्ट मैच में ही नहीं बल्कि आगे भी अच्छा करते रहेंगे, जैसे उन्होंने इंडिया के लिए किया है.
अगर आप पिछले एक दशक की बात करें तो पुजारा ने भारत के लिए बहुत सारी महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, जिससे देश की जीत मिली है, सीरीज में जीत मिली है. तो पिछले 13-14 साल में पुजारा हमारी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. वह टीम में काफी लोकप्रिय हैं और इसलिए सभी को खुशी है कि उनके उपलब्धि में हम उनके साथ हैं.
पुजारा का टेस्ट रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक अपने करियर में 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 169 पारियों में उन्होंने 44.16 की औसत से 7021 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक, 34 अर्धशतक और 3 दोहरा शतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 206 रनों का है. पुजारा ने अपने करियर में अभी तक 15,797 गेंदों का सामना किया है. अब देखना होगा कि पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच में कितने रन बनाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)