IND vs AUS 2nd Test Toss: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था. पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. अब 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. यह डे-नाइट टेस्ट मैच है. जो पिंक बॉल से खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय टीम के लिए अच्छी रही क्योंकि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.


भारत ने तीन और ऑस्ट्रेलिया ने किया एक बदलाव


भारत ने एडिलेड टेस्ट के लिए तीन और ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है. दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. वॉशिंगटन सुंदर की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला है. देवदत्त पडिक्कल की जगह शुभमन गिल को मौका मिला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. चोट के कारण जोश हेजलवुड को टीम से बाहर रखा गया है और उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका दिया गया है.


मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे रोहित शर्मा


टॉस के बाद बातचीत में रोहित शर्मा ने टीम में किए गए बदलावों के बारे में बताया और उन्होंने अपने बैटिंग ऑर्डर के बारे में भी बात की. रवि शास्त्री से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा- "यह पिच अच्छी लग रही है. फिलहाल यह थोड़ी सूखी लग रही है लेकिन उस पर घास भी अच्छी मात्रा में है. मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों के लिए इसमें उछाल होगा, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जाएगी और इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ रहेगा. हमने तीन बदलाव किए हैं. मैं वापस आया हूं, गिल भी वापस आया है और वाशिंगटन सुंदर की जगह अश्विन आ गए हैं. मैं इस बार मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करूंगा, जो थोड़ा अलग है, लेकिन इस चुनौती के लिए तैयार हूं."


पिंक बॉल की चुनौती के लिए तैयार ऑस्ट्रेलियाई टीम


टॉस के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. पर्थ टेस्ट हारने के बाद उन्होंने नए तरीके से शुरुआत करने की बात कही. जब रवि शास्त्री ने कमिंस से पूछा, "क्या आप पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे?", तो पैट कमिंस ने कहा- "हां, बिल्कुल. लेकिन पहले दिन और पिंक बॉल के साथ, हमें थोड़ा स्विंग और मूवमेंट मिल सकता है. यहां से नए सिरे से शुरुआत करना अच्छा लग रहा है. यह ऐसा मैदान है जहां खेलना हमें हमेशा पसंद आता है. पिंक बॉल रेड बॉल से थोड़ी अलग होती है. हर कोई अपने पिछले प्रदर्शन को याद कर सकता है. पिछले हफ्ते हम अपने सर्वश्रेष्ठ में नहीं थे, लेकिन अब मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक हैं. हमने एक बदलाव किया है, जोश हेजलवुड इस हफ्ते नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है."


भारत की प्लेइंग इलेवन


यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन 


उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.


यह भी पढ़ें:
भारत-ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए ECB ने बनाई रणनीति, इस धुरंधर गेंदबाज का बढ़ाया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट