Rohit Sharma Statement After Losing the Melbourne Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच भारत के लिए निराशाजनक रहा. 26 दिसंबर से शुरू हुआ यह रोमांचक मैच पांच दिनों तक चला, जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मेलबर्न टेस्ट की कहानी दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबले की रही, लेकिन अंत में जीत ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.


रोहित शर्मा ने क्या कहा?
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “यह हार काफी निराशाजनक है. ऐसा नहीं था कि हम मैदान पर लड़ने का जज्बा छोड़ चुके थे. हमने अंत तक पूरी कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से हम सफल नहीं हो सके. टेस्ट मैच के दौरान हमारे पास कई मौके थे, लेकिन हमने उन्हें भुनाने में कमी की.”


उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का जिक्र करते हुए कहा, “हमने उन्हें 90/6 के स्कोर पर रोक दिया था, लेकिन उनकी निचली क्रम की साझेदारी ने हमें नुकसान पहुंचाया. हम जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में परिस्थितियां कठिन हो सकती हैं, लेकिन हमें इन्हीं परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.”


खिलाड़ियों पर रोहित का भरोसा
रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी की तारीफ करते हुए कहा, “वह पहली बार ऐसी कठिन परिस्थितियों में खेल रहा था और उसने शानदार तकनीक और चरित्र दिखाया. मुझे विश्वास है कि वह आगे और बेहतर करेगा. टीम उसके साथ खड़ी है.”


इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “बुमराह ने हमेशा की तरह बेहतरीन प्रदर्शन किया. वह सांख्यिकी पर ध्यान नहीं देता, बस देश के लिए खेलना और टीम के लिए अच्छा करना चाहता है. लेकिन, दुर्भाग्यवश उसे दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिल सका.”


आखिरी सेशन में बदला सारा खेल
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 2-1 की बढ़त ले ली है. भारत ने आखिरी सेशन की शुरुआत 112/3 से की, लेकिन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में ऋषभ पंत का आउट होना खेल का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इसके बाद भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए और पूरी टीम ने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिए.


ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का अनुशासन और जुझारूपन देखने लायक था.


यह भी पढ़ें:
IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में ड्रॉ होता टेस्ट कैसे हार गई टीम इंडिया? जानें कौन रहा सबसे बड़ा गुनाहगार