Boxing Day Test में भारत के लिए सिरदर्द बनेंगे ट्रेविस हेड! फिटनेस से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने
Border Gavaskar Trophy: एडिलेड -ब्रिसबेन में लगातार दो शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड मेलबर्न में फिर भारतीय टीम को परेशान कर सकते हैं. उनकी फिटनेस से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है.
Melbourne Test Travis Head Injury Update: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मैच का खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी को बेसब्री से इंतजार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज तीन मैचों के बाद भी 1-1 से बराबरी पर है. इस बार भारतीय गेंदबाजों के लिए ट्रेविस हेड सिरदर्द बन गए हैं. लेकिन खबर थी कि मांसपेशियों में खिंचाव (क्वाड इंजरी) के कारण हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. अब उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
हेड ने प्रैक्टिस में दिखाया दम
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड पूरी तरह फिट होकर भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. क्रिसमस के दिन वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के बाद हेड को मेडिकल टीम ने खेलने की मंजूरी दी. कप्तान पैट कमिंस ने भी हेड खेलने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “हेड बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह फिट हैं. फील्डिंग में थोड़ा ध्यान देना होगा, लेकिन यह चिंता की बात नहीं है.”
ट्रेविस हेड ने एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट में शानदार शतक लगाए थे, जिससे भारतीय गेंदबाजों के लिए वे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. टीम के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा, "हेड की फॉर्म और फिटनेस दोनों शानदार हैं. उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी."
हेजलवुड बाहर, बोलैंड को मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है. बोलैंड ने पिछले साल इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं, टीम ने मिचेल मार्श के खराब फॉर्म को नजरअंदाज कर उन्हें बनाए रखा है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्स्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?