Watch: 'विराट एक बार देख लो', प्रैक्टिस कर रहे किंग कोहली को फैन गर्ल ने बड़े प्यार से पुकारा; वीडियो वायरल
Border Gavaskar Trophy: मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं. यह टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद खास है. फैंस भी विराट कोहली के रनों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Virat Kohli Fan Girl at Melbourne Practice Session: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं. तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है. अब मेलबर्न टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद खास है. जिसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मेलबर्न के मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है. जिसमें विराट कोहली के फैंस की उनकी प्रैक्टिस के दौरान दीवानगी देखने को मिल रही है.
कोहली को फैन गर्ल ने बड़े प्यार से पुकारा
टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान कई फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए आस-पास खड़े रहते हैं. उनकी तस्वीरें लेते हैं, जिसका वीडियो कई बार सामने आता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली प्रैक्टिस करने के लिए अपना हेलमेट निकाल रहे हैं और पास में खड़े फैंस उन्हें बुला रहे हैं. इसमें एक फैन गर्ल उन्हें जोर से बुलाती है. वह कोहली को अपनी तरफ देखने के लिए बुलाती है और कहती है, 'विराट एक बार देख लो.' यह सुनकर पास में खड़े लोग हंसने लगते हैं.
A fan girl to Virat from the crowd : Virat ek baar dekh lo...!!!!(Virat take a look once)😂 pic.twitter.com/XDNDeV2uX3
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) December 24, 2024
मेलबर्न में विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड
विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीन टेस्ट मैच खेले हैं. इन 3 मैचों में उन्होंने 6 पारियों में 52.7 की औसत से 316 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. मेलबर्न टेस्ट 2014 में विराट कोहली ने 2 पारियों में 111.5 की औसत से 223 रन बनाए थे. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. मेलबर्न में कोहली का हाईएस्ट स्कोर 169 रन है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक खेले गए तीनों मैच खेले हैं. उन्होंने इन तीनों मैचों में 5 पारियां खेली हैं. 5 पारियों में कोहली ने 31.50 की औसत से सिर्फ 126 रन बनाए हैं. उन्होंने पर्थ टेस्ट में शतक भी लगाया था. अब तक तीन टेस्ट मैचों में कोहली ने 5, 100, 7, 11, 3 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?