Basit Ali on Gautam Gambhir: मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन हार का बड़ा कारण बना. भारत को मैच ड्रॉ कराने के लिए सिर्फ एक सेशन का खेल खेलना था और सात विकेट शेष थे, लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत के गैर-जिम्मेदाराना शॉट ने टीम को मुश्किल में डाल दिया. पंत के आउट होने के बाद भारतीय टीम सिर्फ 155 रन पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से बड़ी जीत दर्ज की. भारतीय प्लेइंग 11 में कई बदलाव भी किए गए. जिसके बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बासित अली ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है.


गंभीर पर बासित अली का निशाना
भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ पर तीखा हमला बोला. बासित ने गंभीर की रणनीतियों को लेकर कहा, "शाबाश है गौतम गंभीर साहब को. वनडे में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की बात करते हैं, तो आज नितीश रेड्डी को नंबर 6 पर भेजना चाहिए था. भले ही वह जल्दी आउट हो जाते, पर यह तो दिखता कि कोच ने कुछ नया करने की कोशिश की." उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि बैटिंग कोच कौन है, लेकिन उन्हें यह समझाने में दिक्कत हो रही है कि किस गेंदबाज को कैसे खेलना है."


बासित ने पंत पर किया तीखा हमला
ऋषभ पंत ने 30 रन बनाकर जिम्मेदारी से खेलना शुरू किया, लेकिन उन्होंने पैट कमिंस की रणनीति का शिकार होकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विकेट गंवा दिया. इस घटना के बाद भारतीय पारी पूरी तरह बिखर गई. बासित ने पंत की आलोचना करते हुए कहा, "पंत ने बेवकूफी की. छक्का मारने गए और क्या हुआ? देश और टीम को नुकसान हुआ. उस शॉट ने पूरा मैच बदल दिया. भगवान ने दिमाग दिया है, उसका इस्तेमाल करना चाहिए."


बदला बल्लेबाजी क्रम, फिर भी मिली हार
भारतीय टीम ने मैच में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया. रोहित शर्मा ओपनिंग करने लौटे, केएल राहुल को नंबर 3 पर भेजा गया और शुभमन गिल को बाहर किया गया. हालांकि, इन बदलावों का भी कोई फायदा नहीं हुआ. यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अन्य बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.


यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी