Virat Kohli: विराट को अनुशासन का एबीसीडी तक नहीं पता, इरफान पठान ने कोहली को जमकर लताड़ा; जानें क्या कुछ कहा
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. अब कोहली की बल्लेबाजी पर काफी गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
Irfan Pathan Criticised Virat Kohli Form: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें चार टेस्ट मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. अब इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज में दोनों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. लेकिन पूरी सीरीज में विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी रही है, जिसकी काफी आलोचना हो रही है. कोहली की इस खराब फॉर्म पर इरफान पठान ने अपना कड़ा रुख सामने रखा है.
इरफान पठान ने बल्लेबाजी में सुधार पर उठाए सवाल
विराट कोहली की बल्लेबाजी और उनकी ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों पर खेली गए गलत शॉट्स को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पठान ने कहा कि कोहली की यह कमजोरी पुरानी है, लेकिन अब भी वह इसे सुधार नहीं पाए हैं. उन्होंने कहा, "विराट कोहली का यह शॉट पहली बार नहीं है. वह ऑफ-स्टंप के बाहर ड्राइव खेलने का प्रलोभन छोड़ नहीं पा रहे हैं."
अनुशासन को लेकर बड़ा सवाल
इरफान पठान ने विराट कोहली की ऑफ-फील्ड अनुशासन और कड़ी मेहनत की तारीफ करते हुए पूछा कि वही अनुशासन उनकी बल्लेबाजी में क्यों नहीं नजर आता. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इतने वरिष्ठ खिलाड़ी होने और अपनी डेली रूटीन में इतने अनुशासित होने के बावजूद, वह अभी भी इसे मैदान में लागू करने में सक्षम नहीं हैं. इरफान ने कहा, "हम सभी उनके अनुशासन की बात करते हैं, लेकिन वह मैदान पर इसे क्यों नहीं ला पा रहे?"
सीनियर खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे
इरफान पठान ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की आलोचना करते हुए कहा कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने न सिर्फ टीम बल्कि अपनी खुद की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है. उन्होंने कहा, "दोनों सीनियर्स (रोहित और विराट) का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. वे लगातार गलतियां कर रहे हैं."
सिडनी टेस्ट पर टिकी उम्मीदें
मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारत अब 2-1 से पीछे चल रहा है. सिडनी में होने वाला आखिरी टेस्ट न सिर्फ सीरीज बचाने के लिए बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के लिए भी अहम है. अब देखना यह है कि विराट कोहली सिडनी में अपने प्रदर्शन को सुधार कर टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें:
Watch: ट्रेविस हेड पर लगेगा बैन? ऋषभ पंत को आउट कर किया अजीब सेलिब्रेशन; जानें क्या है उसका मतलब