Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganesan Insta Story: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत अब 1-2 से पिछड़ गया है. हालांकि, इस निराशाजनक मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए एक गर्व का पल लेकर आया.


बुमराह ने बनाए ऐतिहासिक रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करके एक और उपलब्धि हासिल की. ​​उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में लिए गए 5 विकेट शामिल हैं. इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 13 बार पांच विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के शोएब अख्तर को पीछे छोड़ दिया.


जसप्रीत बुमराह 20 से कम की औसत से 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बुमराह ने अब तक 203 विकेट लिए हैं और उनका औसत 19.42 है. इस आंकड़े के साथ उन्होंने मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस जैसे वेस्टइंडीज के महान गेंदबाजों के बीच अपनी जगह बना ली है.


इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ बुमराह के बेटे का जश्न
जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन का जश्न उनके बेटे अंगद ने भी अनोखे अंदाज में मनाया. उनकी पत्नी और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें अंगद हाथ में मैच बॉल पकड़े नजर आए. इस पोस्ट पर संजना ने लिखा, "आज और हर दिन आप पर गर्व है पापा." यह तस्वीर फैंस के बीच वायरल हो रही है और लोगों का दिल जीत रही है.


आईसीसी अवॉर्ड के लिए नामांकन
जसप्रीत बुमराह की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के कारण उन्हें आईसीसी के 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' खिताब के लिए नामित किया गया है. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए उनका मुकाबला इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रुक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस से होगा.


यह भी पढ़ें:
Watch: ट्रेविस हेड पर लगेगा बैन? ऋषभ पंत को आउट कर किया अजीब सेलिब्रेशन; जानें क्या है उसका मतलब