Sanjana Ganesan Tweet on Virat Kohli Booed at MCG: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यह टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन सैम कोंस्टस और कोहली के बीच विवाद सामने आया था. तब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कोहली पर जुर्माना लगाया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को अपमानित किया.
फिर दूसरे दिन मैदान में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने मैच में विराट कोहली की हूटिंग की. इससे विवाद खड़ा हो गया है. अब इस मामले में जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है, जिसमें संजना ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को सख्त नसीहत दी है. लेकिन क्या संजना गणेशन का ये पोस्ट सच है या मामला कुछ और है. जानिए इसके पीछे की सच्चाई.
वायरल पोस्ट में क्या है?
संजना गणेशन का जो पोस्ट वायरल हो रहा है, उसमें लिखा हुआ है, "देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार अस्वीकार्य है. आलोचना अपनी जगह ठीक है, लेकिन गाली-गलौज क्रिकेट की भावना को ठेस पहुंचाता है. खिलाड़ियों का सम्मान करना और उन्हें समर्थन देना जरूरी है."
इस पोस्ट की सच्चाई क्या है?
संजना गणेशन का जो पोस्ट वायरल हो रहा है वो एक्स हैंडल @iSanjanaGanesan से किया गया है, जिसके 42 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लेकिन ये जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन का असली अकाउंट नहीं है. संजना गणेशन के असली एक्स अकाउंट का नाम @SanjanaGanesan है, जिसके 1 लाख 55 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
इसके अलावा संजना अपने असली अकाउंट में क्रिकेट मैच से जुड़ी पोस्ट शेयर नहीं करती हैं. संजना के असली अकाउंट की आखिरी पोस्ट 16 जुलाई 2024 को की गई थी, जो राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी के दौरान की गई थी. इससे यह साबित होता है कि विराट कोहली के समर्थन में शेयर किया गया पोस्ट संजना गणेशन का फर्जी अकाउंट है, असली अकाउंट नहीं.