Michael Clarke Support Virat Kohli: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए रोमांचक बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के नए खिलाड़ी सैम कोंस्टस के बीच कंधे से कंधा मिलाकर हुई टक्कर ने क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा छेड़ दी थी. जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विराट कोहली पर जुर्माना भी लगाया. लेकिन इसके बाद भी इस विवाद पर कई राय सामने आ रही हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने भी इस विवाद पर अपनी राय रखी है.
माइकल क्लार्क ने क्या कहा?
विराट कोहली और सैम कॉन्सटस विवाद पर बोलते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कोहली का समर्थन किया. क्लार्क ने कहा, "विराट कोहली हमेशा अपनी टीम के लिए खड़े रहते हैं. वह जुझारू खिलाड़ी हैं, जो कभी पीछे नहीं हटते. मुझे लगता है कि बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज के प्रति सम्मान की कमी ने उन्हें परेशान किया."
उन्होंने यह भी कहा, "विराट को गलत समझा जा रहा है. वह बेहद अच्छे इंसान हैं. मुझे यकीन है कि मैच के बाद उन्होंने सैम से बात की होगी. उनका इरादा कभी गलत नहीं होता."
क्या है पूरा मामला?
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में सैम कोंस्टस ने अपने डेब्यू मैच में ही बेखौफ प्रदर्शन किया. उन्होंने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रैंप शॉट खेलकर छक्का जड़ा, जिसे देखकर भारतीय खेमा हैरान रह गया. हालांकि, विवाद तब शुरू हुआ जब मैच के 10वें ओवर के दौरान कोहली और कोंस्टस के कंधे टकरा गए. दोनों के बीच हुई तीखी बहस को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने शांत कराया.
डेब्यू मैच में कोंस्टास का पर्दशन
सैम कोंस्टस ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला. उनका डेब्यू मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ था. उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में 92.30 की स्ट्राइक रेट से 65 गेंदों पर 60 रन बनाए. जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. लेकिन दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने कोंस्टस को नहीं बख्शा. दूसरी पारी में कोंस्टस 18 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी