सर रिचर्ड्स और गावस्कर के क्लब में शामिल नितीश रेड्डी, MCG विजिटर बोर्ड पर नाम दर्ज कर रचा इतिहास
Border Gavaskar Trophy: नितीश कुमार रेड्डी ने MCG पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया, जिसके बाद से वह सुर्खियों में हैं. इसके साथ ही वह कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में भी सफल रहे हैं.
Nitish Reddy on MCG Visitor Board Test 100s List: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का बेहद अहम और चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. यह टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जा रहा है, जिसमें दो युवा बल्लेबाजों ने अपने खेल से खूब सुर्खियां बटोरीं. पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टस और दूसरे भारत के युवा बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी. मेलबर्न टेस्ट मैच में कोंस्टस ने अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया और नितीश ने अपने टेस्ट करियर का शतक लगाकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही अब नितीश कुमार रेड्डी का नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के विजिटर बोर्ड पर दर्ज हो गया है.
एमसीजी विजिटर बोर्ड पर दर्ज नितीश का नाम
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के विजिटर बोर्ड के टेस्ट सेंचुरी वाले हिस्से पर कई बड़े दिग्गजों के नाम दर्ज हैं. जिसमें जैक हॉब्स, सर विवियन रिचर्ड्स और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज शामिल हैं. अब इस लिस्ट में नितीश कुमार रेड्डी का नाम भी दर्ज हो गया है. नितीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक 28 दिसंबर 2024 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर लगाया था. इस शानदार पल का गवाह बनने के लिए नितीश का पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था. नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी उन्हें शतक लगाते देख बेहद खुश हुए, उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.
Nitish's moment 🥹
— Melbourne Cricket Ground (@MCG) December 29, 2024
Forever a part of MCG history. pic.twitter.com/Uxf1anWHwh
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट शतक बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी इंग्लैंड के जॉर्ज यूलियट थे. जॉर्ज यूलियट ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ एक शतक लगाया था. उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 149 रन बनाए थे. आपको बता दें कि जॉर्ज यूलियट इंग्लैंड की उस टीम का हिस्सा थे जिसने इंग्लैंड के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले 5 विदेशी खिलाड़ी
खिलाड़ी का नाम | देश | मैच खेले | शतक |
जैक हॉब्स | इंग्लैंड | 10 | 5 |
हरबर्ट सटक्लिफ | इंग्लैंड | 4 | 4 |
कॉलिन काउड्रे | इंग्लैंड | 9 | 3 |
वीनू हिम्मतलाल मांकड़ | भारत | 2 | 2 |
सादिक मोहम्मद | पाकिस्तान | 2 | 2 |
यह भी पढ़ें:
मेलबर्न में होगी बिरयानी पार्टी... पिता की मौजूदगी में नितीश कुमार रेड्डी ने जड़ा पहला टेस्ट शतक