IND vs AUS Melbourne Test: जसप्रीत बुमराह ने छिना इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का टेस्ट करियर! सैम कॉन्स्टास Boxing Day Test में करेंगे डेब्यू
Border Gavaskar Trophy: MCA पर होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक टीम मैनेजमेंट एक युवा खिलाड़ी को डेब्यू देने पर विचार कर रहा है.
Melbourne Test Sam Konstas Replace Nathan McSweeney: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीन मैच खेलने के बाद भी सीरीज 1-1 से बराबर है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मैचों तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. अब चौथे टेस्ट के लिए तीसरा बदलाव होने जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया किस खिलाड़ी को करेगा बाहर?
इससे पहले जोश हेजलवुड के चोटिल होने के कारण टीम में बदलाव किए गए थे. लेकिन कोड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार इस बार खराब फॉर्म के कारण एक युवा ओपनर नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर करने की बात चल रही है. उनकी जगह सैम कॉन्स्टास को टीम में जगह मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह मेलबर्न टेस्ट मैच सैम कॉन्स्टास का डेब्यू मैच होगा.
सैम कॉन्स्टास का डेब्यू तय?
19 वर्षीय युवा बल्लेबाज सैम कॉन्सटास को इस मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है. साउथ ऑस्ट्रेलिया के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इस बदलाव के लिए सबसे उपयुक्त माने जा रहे हैं. इसके अलावा रिजर्व बल्लेबाज जोश इंग्लिस को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ब्यू वेबस्टर को भी टीम में मौका मिल सकता है, हालांकि उनकी भूमिका को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है.
जसप्रीत बुमराह के सामने फेल हुए नाथन मैकस्वीनी
डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद से ऑस्ट्रेलिया नाथन मैकस्वीनी को उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने के लिए भेज रहा था. मैकस्वीनी ने भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट 2024 में डेब्यू किया था. नाथन मैकस्वीनी ने 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 14.40 की औसत से सिर्फ 72 रन बनाए हैं.
इसके अलावा नाथन मैकस्वीनी इन 6 पारियों में 4 बार जसप्रीत बुमराह की गेंद का शिकार हुए हैं. मैकस्वीनी ने 6 पारियों में 10, 0, 39, 10*, 9 और 4 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?