Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा की मानसिक हालत...', भारतीय कप्तान की खराब फॉर्म पर क्या कह गए सौरव गांगुली
Border Gavaskar Trophy: सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर गंभीर चिंता जताई है. सिर्फ गांगुली ही नहीं बल्कि सुनील गावस्कर ने भी रोहित के भविष्य को लेकर सवाल उठाए हैं.
Sourav Ganguly on Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट मैच का पांचवां दिन 30 दिसंबर को खेला जा रहा है. यह चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. जो अब बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है. रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में अपने पुराने बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी करने आए. रोहित ने मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की. लेकिन ओपनिंग करते हुए भी रोहित अपनी फॉर्म नहीं पा सके. जिस पर सौरव गांगुली जैसे दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा की फॉर्म पर उंगली उठा रहे हैं.
गांगुली ने उठाए सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित के टेस्ट करियर पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनके पास खुद को साबित करने के लिए सिर्फ तीन पारियां बची हैं. गांगुली का यह बयान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान आया है.
एक मीडिया चैनल से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा, "मुझे नहीं पता रोहित मानसिक रूप से किस स्थिति में हैं. पहली पारी में उन्होंने एक खराब शॉट खेला. अब उनके पास मेलबर्न की दूसरी पारी और सिडनी में दो पारियां हैं. उन्हें इन पारियों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, नहीं तो उनका टेस्ट करियर खतरे में पड़ सकता है." गांगुली की चिंता सही भी साबित हुई है क्योंकि मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए.
गावस्कर ने भी दी चेतावनी
सिर्फ सौरव गांगुली ही नहीं, बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रोहित के भविष्य पर सवाल उठाए हैं. एक अन्य मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "रोहित की अगली तीन पारियां उनके टेस्ट करियर का भविष्य तय करेंगी." गावस्कर ने भी उनकी फॉर्म को लेकर चिंता जताई और कहा कि अगर रोहित ने जल्द ही प्रदर्शन नहीं सुधारा, तो उनके लिए टेस्ट टीम में बने रहना मुश्किल हो सकता है.
कप्तानी और बल्लेबाजी का दबाव
रोहित शर्मा को न केवल अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपनी कप्तानी के लिए भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. उनकी रणनीति और टीम चयन सवालों के घेरे में है. रोहित शर्मा ने 2024 में 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. इनमें से भारत ने उनकी अगुआई में 7 टेस्ट मैच जीते हैं और 5 टेस्ट मैच हारे हैं. रोहित शर्मा ने 2024 में 14 टेस्ट मैचों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
मेलबर्न में होगी बिरयानी पार्टी... पिता की मौजूदगी में नितीश कुमार रेड्डी ने जड़ा पहला टेस्ट शतक