'क्लाउन कोहली...', सैम कोंस्टस से टकराए विराट तो बेशर्मी पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, अखबार ने बनाया 'कार्टून'
Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली का अपमान किया है. ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने कोहली को 'क्लाउन कोहली' कहकर संबोधित किया है.
Australian Media on Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट भारत के लिए बेहद खास है. यह टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 19 साल के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टस को डेब्यू करने का मौका दिया. कोंस्टस ने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी कर खूब सुर्खियां बटोरीं. इसके साथ ही चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन सैम कोंस्टस और विराट कोहली के बीच विवाद भी खड़ा हो गया, जिस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने 27 दिसंबर को कोहली का अपमान किया.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किया कोहली का अपमान
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर विवादों में हैं. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान सैम कोंस्टस से हुई टक्कर ने कोहली को चर्चा में ला दिया है. इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन्हें 'जोकर कोहली' और 'रोने वाला बच्चा' कहकर अपमानित किया.
टक्कर के अगले दिन ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' ने कोहली पर तीखा हमला किया और उन्हें 'क्लाउन कोहली' कहा. लेख में लिखा गया, "भारतीय खिलाड़ी ने टीनएज डेब्यू खिलाड़ी पर दयनीय तरीके से टक्कर मारकर खेल भावना का अपमान किया."
'द डेली टेलीग्राफ' ने विराट कोहली के लिए 'किंग कांग' लिखा. इसके साथ ही अखबार ने कोहली के लिए एक ग्राफिक बनाया जिसमें विराट कोहली के मुंह में बेबी सिपर कैप डालकर उनका अपमान किया गया.
क्या कब हुआ था कोंस्टस-कोहली में टक्कर
यह विवाद चौथे टेस्ट के पहले दिन 10वें ओवर के आखिर में हुआ. अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे सैम कोंस्टस ओवर की आखिरी गेंद खेलने के बाद दूसरे छोर की ओर जा रहे थे. इस दौरान क्रीज से बाहर चल रहे विराट कोहली सीधे उनसे टकरा गए. टक्कर के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई, जिसे अंपायरों ने शांत कराया.
आईसीसी ने लगाया जुर्माना
इस घटना के बाद आईसीसी ने विराट कोहली को खेल भावना के उल्लंघन का दोषी पाया. कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया.
फैंस में नाराजगी
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के इस हमले ने भारतीय फैंस को आक्रोशित कर दिया. सोशल मीडिया पर #WeStandWithKohli ट्रेंड कर रहा है. फैंस का कहना है कि यह घटना बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई है.