Watch: 'मैं झुकूंगा नहीं सा...' नितीश कुमार रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ठोका अर्धशतक, 'पुष्पा' के अंदाज में मनाया जश्न
Border–Gavaskar Trophy: नितीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के लिए डेब्यू किया है, जो लगातार शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. उन्होंने अब अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया.
Nitish Kumar Reddy 1st Test Half Century at Melbourne Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट की पहली पारी में अब तक भारतीयों और ऑस्ट्रेलिया की ओर से पांच अर्धशतक और एक शतक लगाया जा चुका है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टस का अर्धशतक सुर्खियों में रहा. अब भारतीय युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी का अर्धशतक चर्चा का विषय बन रहा है. नितीश कुमार का यह पहला टेस्ट अर्धशतक है, जिसका जश्न उन्होंने अनोखे अंदाज में मनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नितीश कुमार ने पुष्पा के अंदाज में मनाया जश्न
नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है. यह अर्धशतक उन्होंने अपने टेस्ट करियर के तीसरे मैच की छठी पारी में लगाया, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था. चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में नितीश कुमार ने 82.3 ओवर में अर्धशतक लगाया. उनके खिलाफ मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे.
नितीश कुमार रेड्डी मिचेल स्टार्क की नई गेंद का सामना कर रहे थे. नितीश ने मिचेल की वाइड डिलीवरी पर गेंद को ऑफ साइड में आगे की ओर ड्राइव किया और अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. इस शानदार शॉट के बाद नितीश ने साउथ फिल्म सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पुष्पा के ट्रेडमार्क स्टाइल में जश्न मनाया और अपने बल्ले को गर्दन के दाएं हिस्से से बाएं हिस्से की ओर घुमाया. मानो वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से कह रहे हों, 'मैं झुकूंगा नहीं साला'
Nitish Kumar reddy PUSHPA mannerism with bat 😭🔥#Pushpa2TheRule pic.twitter.com/15MhTJF39A
— Musugu Donga (@MusuguDhonga) December 28, 2024
खबर लिखे जाने तक नितीश कुमार रेड्डी वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर शानदार रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी कर रहे हैं. नितीश कुमार फिलहाल 100 गेंदों का सामना करते हुए 66 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में नितीश का प्रदर्शन
नितीश कुमार ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. नितीश को अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैचों की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. नितीश ने अब तक खेले गए हर टेस्ट मैच में 40 से ज्यादा रन बनाए हैं. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में नितीश ने 59 गेंदों पर 41 रन बनाए, दूसरी पारी में उन्होंने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए. एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में नितीश ने 54 गेंदों पर 42 रन बनाए. दूसरी पारी में उन्होंने 47 गेंदों पर 42 रन बनाए. ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में नितीश कुमार 11 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए.