Sanjay Manjrekar Asks Why Rohit Sharma Out: सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा. यह झटका तब लगा था जब खबर आई कि कप्तान रोहित शर्मा निर्णायक मैच से बाहर हो गए हैं. यह खबर तक सही साबित हुई जब टॉस के दौरान रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह मैदान पर आए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत खेले जा रहे इस मैच में रोहित की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया, जबकि केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की.
रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अब तक पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं, लेकिन उनके न खेलने के पीछे का कारण फैंस को साफ तौर पर नहीं बताया गया. टॉस के दौरान जब स्टैंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह मैदान पर आए तो फैंस के मन में सवाल उठा कि रोहित कहां हैं?
टॉस के वक्त जसप्रीत बुमराह ने कहा, "हमारे कप्तान ने आराम करने का फैसला किया है. यह हमारी टीम की एकता को दर्शाता है." हालांकि, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इस बात पर नाराजगी जताई कि टॉस के दौरान रोहित की गैरमौजूदगी पर स्पष्ट चर्चा क्यों नहीं हुई.
स्टार स्पोर्ट्स पर संजय मांजरेकर ने कहा, "मैं चकित हूं कि टॉस का संचालन कर रहे रवि शास्त्री ने इस पर सवाल क्यों नहीं किया. भारतीय क्रिकेट में यह गुप्त रवैया आम हो गया है. फैंस को सच बताना चाहिए. रोहित शर्मा ने 62 टेस्ट खेले हैं. जब वह अचानक बाहर होते हैं, तो फैंस जानना चाहते हैं कि क्या हुआ."
उन्होंने आगे कहा, "आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि रोहित ने आराम करने का फैसला किया है. लेकिन यह समझ से बाहर है. यह वही खिलाड़ी हैं जो पहले टेस्ट में नहीं खेले और न्यूजीलैंड सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला. अगर किसी को आराम की जरूरत है, तो वह बुमराह हैं, जो लगातार खेल रहे हैं."
संजय मांजरेकर ने कहा कि यह मैच भारत के लिए बेहद अहम है. न सिर्फ बीजीटी को बरकरार रखने के लिए, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भी.
पांच मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रहा है. भारत यह सीरीज नहीं जीत सकता. लेकिन वह पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ करा सकता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए सिर्फ आखिरी टेस्ट मैच जीतना या ड्रॉ कराना होगा. संजय मांजरेकर ने कहा, "हमारे क्रिकेटर्स शानदार हैं, लेकिन फैंस को सच बताने में हम अक्सर पीछे रह जाते हैं. यह गुप्तता भारतीय क्रिकेट संस्कृति की सबसे बड़ी समस्या है."
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी