रवि शास्त्री रहे चुप, मगर इस दिग्गज ने उठाए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी पर सवाल; जानें क्या कहा
Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बाहर किए जाने से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. जिसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं.
Sydney Test Sanjay Manjrekar on Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की सबसे निर्णायक और अंतिम टेस्ट सीरीज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल चार मैचों के बाद 1-2 से पीछे है. सिडनी टेस्ट जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज को ड्रॉ कराना चाहेगी और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.
पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रहे रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी. लेकिन मेलबर्न टेस्ट तक उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में से कोई भी नहीं जीत सका. जिसके बाद रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है. इस पर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रोहित की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए.
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. टॉस के दौरान बुमराह ने रवि शास्त्री से कहा, "हमारे कप्तान ने आराम करने का फैसला किया है. इससे टीम की एकजुटता दिखती है. हमने दो बदलाव किए हैं. रोहित बाहर हैं और आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा टीम में शामिल हुए हैं."
संजय मांजरेकर ने टॉस के बाद कमेंट्री करते हुए कहा, "यह बहुत अजीब है कि रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह से रोहित शर्मा के बारे में कुछ भी नहीं पूछा. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम है. उनकी गैरमौजूदगी को लेकर पारदर्शिता होनी चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "रोहित का बाहर होना भारतीय फैंस को हैरान कर सकता है और यह 'क्लोक एंड डैगर' जैसा मामला बन गया है."
संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित के 'आराम' के फैसले के पीछे कोई और कारण हो सकता है, जिसे टीम मैनेजमेंट को स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी का टीम से बाहर होना कोई छोटी बात नहीं है. टीम मैनेजमेंट को इस बारे में फैंस को संतुष्ट करने वाली जानकारी देनी चाहिए."
टीम इंडिया की प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी